Good News: अगले सप्ताह लॉन्च होगी 2-DG, कोरोना मरीजों के लिए रामबाण से कम नहीं ये दवा
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 2-डीजी दवा की 10,000 खुराक का पहला बैच अगले सप्ताह की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
नई दिल्ली: डीआरडीओ (DRDO) के वैज्ञानिकों की टीम के द्वारा बनाई गई दवा 2-डीजी (2DG) अगले सप्ताह लॉन्च की जाएगी। यह दवा कोविड मरीजों को ठीक करने में सहायक होगी। इसकी जानकारी डीआरडीओ के अधिकारी ने दी है।
डीआरडीओ के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, "कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 2-डीजी (2-Deoxy-D-Glucose) दवा की 10,000 खुराक का पहला बैच अगले सप्ताह की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और मरीजों को दिया जाएगा।" उन्होंने ये भी बताया कि इस दवा को डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की टीम ने तैयार किया है। इस टीम में डॉ. अनंत नारायण भट्ट (Dr. Anant Narayan Bhatt) भी मौजूद हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज की मदद से डीआरडीओ की प्रयोगशाला में इनमास (INMAS) के द्वारा 2-डीजी (2-Deoxy-D-Glucose) दवा का एक एंटी कोविड-19 विकसित किया गया था। वैज्ञानिकों ने इस दवा को कोरोना के खिलाफ ट्रायल किया था। ट्रायल में पाया गया कि यह दवा कोरोना मरीजों को तेजी से रिकवर करने में मदद करती है।