UPSESSB TGT Admit Card 2021: टीजीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
यूपी टीजीटी एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं, उम्मीदवार यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है...
UP TGT admit card 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2021 (टीजीटी) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने 26 जुलाई 2021 को एडमिट कार्ड जारी किये हैं। ये एडमिट कार्ड यूपी टीजीटी एग्जाम 2021 (UP TGT Exam 2021) के लिए हैं। उत्तर प्रदेश टीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 7 और 8 अगस्त को किया जाने वाला है। जानिये आप कहां से अपना यूपी टीजीटी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
TGT परीक्षा के लिए 7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
टीजीटी के 12603 पदों के लिए 7.10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कुल 16 विषयों की परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। मंडलों के मंडलायुक्तों की यह जिम्मेदारी होगी की नकलविहीन परीक्षा कराने की सभी व्यवस्था कराएंगे। परीक्षा संपन्न होने की रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव शासन और सचिव चयन बोर्ड को देंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 500 अभ्यर्थियों पर एक पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे।
यूपी टीजीटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- UPSESSB ने प्रवेश पत्र दो ऑफिशियल वेबसाइट्स upsessb.org और pariksha.up.nic.in पर जारी किये हैं।
- आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाएं। उस वेबसाइट के होम पेज पर आपको UP TGT Exam 2021 admit card का लिंक मिलेगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहां मांगी गई जानकारी, जैसे अपना एप्लीकेशन नंबर व अन्य भरें और सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।
इनसे भी ले सकते हैं मदद
यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश टीजीटी भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही हो, तो वह यूपीएसईएसएसबी कंट्रोल रूम (UPSESSB Control Room) में इन नंबर्स पर संपर्क कर सकता है - 0532-2466851 या 8299325775