UP BJP प्रभारी राधा मोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव, कल CM योगी समेत बड़े नेताओं के साथ की थी बैठक

कोरोना महामारी अपनी तीसरी लहर में उग्र रूप अपनाए हुए है। कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार इस बार काफी तेज है। ताजा मामले में, उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रभारी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2022-01-11 12:28 IST

कोरोना महामारी अपनी तीसरी लहर में उग्र रूप अपनाए हुए है। कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार इस बार काफी तेज है। ताजा मामले में, उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रभारी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राधामोहन सिंह सोमवार को यूपी बीजेपी की एक बैठक में शामिल हुए थे। खास बात ये है, कि इसी बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सहित कई बड़े नेता मौजूद थे।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राधामोहन सिंह ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। हालांकि मंगलवार को स्‍वतंत्र देव सिंह ने घर-घर जाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू किया।

बीजेपी के कई बड़े नेता संक्रमित

कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। लखनऊ से सांसद और देश के वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल तथा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ सिंह के बाद अब उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राधा मोहन सिंह सोमवार को लखनऊ में पार्टी की चुनाव संचालन समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे।

ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय जनता पार्टी के के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित होने से नहीं बच पाए। राधा मोहन सिंह ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, कि 'मैंने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद खुद को होम आइसोलेट किया है। मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। राधा मोहन सिंह ने अपील की है, कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए थे, कृपया वो अपनी जांच जरूर करा लें।

दिल्ली में सूची को लेकर आज बैठक

बता दें, कि यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा तथा यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए थे। सूची को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल दिल्ली पहुंचे हैं। इसी दौरान राधा मोहन सिंह की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

Tags:    

Similar News