Yoga Day Wishes: योग दिवस पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए करें विश
Yoga Day Wishes: आप योग को अपनाकर पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रह सकते हैं।;
Yoga Day Wishes: योग देश ही नहीं आज पूरी दुनिया में लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। हर साल 21 जून को दुनियाभर में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day ) मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 21 जून 2015 को हुई थी। अब योग लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है। कोरोना काल में इसका महत्व और बढ़ गया है। डाॅक्टर से लेकर वैज्ञानिक स्वस्थ रहने के लिए योग करने की सलाह दे रहे हैं।
आप योग को अपनाकर पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रह सकते हैं। योग की दीवनागी अब युवाओं में बढ़ती जा रही है। पहले युवा जिम में पसीना बहाते थे, लेकिन जब योग दिवस (Yoga day) की शुरुआत हुई वे इसकी आकर्षित हुए हैं। टीचर्स (yoga day wishes to yoga teacher) से योग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। योग दिवस पर हम सभी अपने दोस्तों और शुभचिंतकों को संदेश (yoga day quotes hindi) भेजते हैं। आईए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही खूबसूरत मैसेज (Yoga Day Wishes) के बारे में...
योग दिवस की शुभकामनाएं ( Yoga Day Wishes)
जो रोज करता है योग, उसके निकट नहीं आता रोग
योग हमे खुद से मिलाता है
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है
योग दिवस की शुभकामनाएं Yoga Day Hindi Quotes
योग मन को शांत रखने का एक अभ्यास है
हर दिन करें योग
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
योग मनुष्य के शरीर
मन और आत्मा को
उर्जा , ताकत और सौंदर्य प्रदान करता है
योग दिवस की शुभकामनाएं
योग के लिए हर दिन एक शुभ दिन है
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सभी रोगों का एक ही समाधाना
रोज सुबह और शाम करो योग
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
चलिए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये, पूरे विश्व को हम योग करायें
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
योग जीवन का वह दर्शन है
जो मानव को उसकी आत्मा से जोड़ता है
योग दिवस की शुभकामनाएं
रोगमुरक्त जीवन
जीने की हो चाहत
तो हर रोज योग करने की डालो आदत
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सच है कि योग समय लेता नहीं देता है
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
अगर मन शरीर व मन स्वस्थ नहीं हैं, तो लक्ष्य को पाना असंभव है, योग करने से मन और शरीर दोनों होते हैं स्वस्थ
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं