अलीगढ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 चोर गिरफ्तार!!
अलीगढ पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
अलीगढ: अलीगढ पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह वही वाहन चोर है जो आपके वाहन को देखते ही देखते गायब कर नौ दो ग्यारह हो जाते है। लंबे समय से अलीगढ पुलिस को इनकी तलाश थी लगातार वाहन चोरी होने की घटनाओं से जनता तो परेशान थी ही पुलिस विभाग की भी नींद उड़ गई थी।
यह भी पढ़ें,,, बदायूं: रंगबाज थानेदार महिला कांस्टेबल से बनाना चाहता है अवैध संबध!!
कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे-
सीओ प्रथम विशाल पांडेय के अनुसार कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिरोह को मुखबिर ने कमेला रोड पर स्थित आजाद गोदाम में चोरी की कारों की कटाई की सूचना दी थी। इंस्पेक्टर बुधवार रात को टीम के साथ वहां पहुंच गए। घेराबंदी कर चार चोरों को दबोच लिया। बाकी के चार गोदाम की दीवार फांदकर भाग गए। पकड़े गए चोरों की पहचान जहीर पुत्र जमील, शोएब पुत्र जाहिद, दिलशाद पुत्र अबरार, मुस्तकीम पुत्र जैनुद्दीन है। वहीं पकडे गए चोरों से पूछताछ के बाद पुलिस को मौके से फरार हुए सभी चोरों की जानकारी मिल गयी है। पुलिस अब फरार चोरों की तलाश में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें,,, उत्तर-प्रदेश: फिर हुआ हादसा, फिर हुई मौत, ना जानें कब मिलेगी निजात?
पहले भी जा चुके है जेल-
गिरोह ने बताया कि वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं। अब तक दिल्ली, मेरठ और बुलंदशहर सहित कई शहरों से दर्जनों गाड़ियों को चोरी करके बेच चुके हैं। गिरोह को दबोचने वाली टीम में एसएसआई उमेश कु मार, एसआई मोनू कुमार आर्य, एसआई अभिलाख सिंह, केशव सिंह, दिगंबर, राकेश कुमार शामिल रहे।