Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में गल्ला व्यापारी से दिन दहाड़े लूट, भाग रहे 3 लूटेरों को पुलिस ने पकड़ा
Bulandshahr Crime News: जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में घर से 1 लाख 60 हज़ार रुपये की नकदी लेकर नई मंडी जा रहे व्यापारी बृजेश गुप्ता से रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और डेढ़ लाख रुपए की नकदी जेब से निकाल ले गये।;
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर (District Bulandshahr) के खुर्जा में दिन दहाड़े स्कूटी सवार गल्ला व्यापारी (Businessman) से डेढ़ लाख रुपये की नगदी लूट भाग रहे 3 बाइक सवार लुटेरों (robbers) को पुलिस व पब्लिक ने पीछा कर पकड़ लिया, पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से तमंचे, कारतूस आदि भी बरामद किये हैं। बताया जाता है कि लुटेरों से पब्लिक ने लूट की रकम छीनकर गल्ला व्यापारी को दे दी। फिलहाल पुलिस (up police) आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
खुर्जा की नई मंडी (Khurja Mandi) में गल्ले का कारोबार करने वाले व्यापारी बृजेश गुप्ता (Businessman Brijesh Gupta) आज लगभग 10: 30 बजे अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर नई मंडी स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे। गल्ला व्यापारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि किसानों को धान का भुगतान करने के लिए घर से 1 लाख 60 हज़ार रुपये की नकदी लेकर नई मंडी जा रहे थे, कि रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ते में रोक लिया और डेढ़ लाख रुपए की नकदी जेब से निकाल ले गये, जबकि दूसरी जेब में 10 हज़ार रुपये रह गए।
गल्ला व्यापारी बृजेश गुप्ता की मानें तो लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने बृजेश गुप्ता को डंडों से पीटा और डेढ़ लाख रुपए की नकदी ले फरार हो गए, जैसे ही व्यापारी ने शोर मचाया तो पब्लिक और मौके की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने पीछा कर एक लुटेरे मोहित निवासी सिकंदराबाद (Secunderabad) को पकड़ लिया जबकि भाग रहे दो लुटेरों का पीछा कर उन्हें भी धर दबोचा।
रेकी कर वारदात को दिया अंजाम
एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि मोहित निवासी सिकंदराबाद का खुर्जा की नई मंडी में आना जाना था और पिछले कई दिन से व्यापारी की रेकी कर रहा था, लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मोहित ने गाजियाबाद से अपने दो साथियों को बुलाया था, फिलहाल पुलिस तीनों लुटेरों से पूछताछ में जुटी है और व्यापारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है।
लूट की बड़ी वारदात होने से बच गई
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पब्लिक और पुलिस के सहयोग से लूट की बड़ी वारदात होने से बच गई लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है, पुलिस अभी पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक खाका भी तलाशने में जुटी है।
वारदात से व्यापारियों में रोष व्याप्त
बृजेश गुप्ता के साथ दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है, व्यापारियों ने पुलिस से पर्याप्त सुरक्षा सुलभ कराने की मांग की है।
पुलिस सुरक्षा में पेमेंट का आवागमन करें व्यापारी- एसएसपी
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति, व्यापार की पेमेंट या बड़ी नगदी लेकर आवागमन करें तो वह थाना पुलिस को सूचित कर सुरक्षा (police security) ले सकता है सभी थाना प्रभारियों को तत्काल व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। ताकि लूट जैसी वारदात न हो सके उन्होंने व्यापारियों से भी अपील कर कहा कि पेमेंट का आवागमन पुलिस अभिरक्षा में करें।
बदमाशों में दिखा पुलिस एनकाउंटर का भय
यूपी के योगी राज में बदमाशों में पुलिस एनकाउंटर (police encounter) का खौफ आज उस समय साफ दिखाई दिया, जब खुर्जा पुलिस ने भाग रहे दो लुटेरों को पीछा करके खेत में पकड़ा, पकड़ा गया बदमाश शोर मचा रहा था कि ये गोली मार रहे हैं। पकड़े गए बदमाश की आवाज कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वायरल भी हो गई आवाज सुनने के बाद स्पष्ट हुआ कि बदमाश अपने साथी को भाग जाने के लिए शायद ऐसा कह रहा था।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021