Hapur News: कॉलेज जा रही छात्रा का अपहरण, मचा हडकंप, पुलिस कर रही तलाश
Hapur Crime News: पुलिस ने बताया कि सिम्भावली निवासी एक पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी 15 साल की बेटी के किडनैपिंग की शिकायत दी है।;
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ में स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। मामला सिम्भावली थाना इलाके का है। जहां यह घटना घटी है। परिजनों की ओर से तहरीर पर पुलिस नें छात्रा के किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है। पुलिस की ओर से बालिका की तलाश की जा रही है। लेकिन अब तक बालिका का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
पीड़ित के पिता ने मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि सिम्भावली निवासी एक पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी 15 साल की बेटी के किडनैपिंग की शिकायत दी है। उनकी नाबालिग बेटी इंटर कॉलेज में पढ़ती है। हर रोज की तरह शुक्रवार सुबह स्कूल ड्रेस पहनकर नाबालिग बेटी स्कूल गई थी। अब सें करीब एक माह पूर्व बेटी को फोन पर आरोपी हिमांशु सें बात करते हुए पकड़ लिया था।जिसके बाद बेटी नें इस मामले को लेकर माफ़ी मांग लीं थीं। 17 जनवरी को बेटी सुबह साढ़े आठ बजे स्कुल गईं थीं। तों पीड़ित भी बेटी के पीछे - पीछे स्कुल के लिए चल दिया था। ज़ब वह ग्राम बंगाली में स्थित शनि मंदिर के पास पहुंचा तों ग्राम का प्रवीन नें उसे रोककर बेटी के बारे बताया की आपकी बेटी सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हिमांशु के साथ मोटर साईकिल पर शनि मंदिर के पास देखा था। उसके पीछे दूसरी बाईक पर हिमांशु का पिता रूपचंद शर्मा के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। पीड़ित को डर है कि आरोपी हिमांशु और उसका पिता रूपचंद उसकी बेटी को बहला फुसलाकर शादी करने के उद्देश्य सें अपने साथ किडनैप करके ले गए है।नाबालिग बेटी के किडनैप होने के शक पर पीड़ित नें थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या बोली गढ सर्किल सीओ
इस सबंध में सीओ गढ स्तुति सिंह नें बताया कि, पुलिस घर से स्कूल के बीच लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की ओर से बालिका की तलाश की जा रही है।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु शर्मा निवासी गांव दरियापुर सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।जल्द हीं बालिका को बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।