दाऊद इब्राहिम के नाम पर मांग रहे थे पैसा, अब जेल में तोड़ेंगे रोटी

Update:2017-07-09 17:06 IST

फतेहपुर : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तथा बाहुबली अतीक अहमद के नाम से धमकाकर अलग-अलग चार व्यक्तियों को एसएमएस व कॉल कर लाखों रुपये की फिरौती मांगने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद त्रिपाठी के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस प्रभारी की मदद से अभियुक्त को दबोचा। साथ ही मोबाइल भी बरामद किया, जिससे मैसेज किया गया था।

पुलिस ने कहा कि शहर क्षेत्र के आईटीआई रोड निवासी हिंदू महासभा के नेता मनोज त्रिवेदी ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की तहरीर दी थी। साथ ही बिंदकी निवासी मनोज कुमार सिंह ने 10 लाख, प्रतापगढ़ निवासी इसरार अहमद ने 10 लाख रुपये और लखनऊ निवासी मो. रईस उर्फ रईस ने 14 लाख रुपये फिरौती मांगने की तहरीर दी थी।

सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए स्वाट टीम सर्विलांस व पुलिस टीम को लगाया गया।

जानकारी मिली कि फतेहपुर निवासी अभियुक्त महफूज अली, जो अपने दोस्त गफ्फूर के साथ आम का व्यवसाय करता था। पैसे के लेन-देन में दोनों में मनमुटाव हो गया। इसी कारण अभियुक्त महफूज अली ने फर्जी आईडी लगाकर सिम कार्ड प्राप्त कर गफ्फूर को फंसाने की नीयत से रुपये की मांग करने का मैसेज भेजा था।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया गया।

Tags:    

Similar News