अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली मां संग दुधमुंही बच्ची की लाश

Update:2018-11-05 17:23 IST

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले से चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति महिला व उसकी दुधमुंही बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे लाश मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें— Big Braking: रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे 4 रेलकर्मियों पर मौत बनकर दौड़ी ट्रेन

जगदीशपुर कोतवाली के प्रेमगढ़ गांव का मामला

मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर तब अफरा-तफरी देखी गई जब सड़क किनारे झाड़ी में मां-बेटी की लाश एक साथ पाई गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाइक सवार एक युवक मृतका व उसके साथ मौजूद दुधमुंही बच्ची को अपनी बाइक पर बैठाकर यहां लाया और प्रेमगढ़ गांव के पास झाड़ी के करीब पहुंचकर इन्हें फेंक कर भागने लगा। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो गंभीर चोट आनें के कारण मां-बेटी की सांसे थम चुकी थी। ग्रामीणों नें तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस नें शिनाख्त के लिए घंटों पापड़ बेले।

ये भी पढ़ें— बहुत हुआ आटे-तेल का खेल, बाबा रामदेव अब बेचेंगे कोट-लंगोट

प्रथम दृष्या सड़क दुर्घटना का नजर आ रहा मामला:एएसपी

इस बाबत जानकारी करने पर एएसपी बीसी दुबे ने बताया के प्रथम दृष्या मामला सड़क दुर्घटना का नजर आ रहा है। लाश को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली निरीक्षक को जांच में लगाया गया है, इलाके के लोगों से पूछताछ में महिला के गांव का पता लगा है। गांव के प्रधान आदि को पहचान के लिए बुलाया गया है। वैसे सही स्थित का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा।

Tags:    

Similar News