Jaunpur Crime News: बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 12 लोगों के काटे कनेक्शन

Jaunpur Crime News: तीन लोंगो के खिलाफ विद्युत चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।;

Report :  Kapil Dev Maurya
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-07 01:15 IST

बिजली का खंभा (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Jaunpur Crime News: विद्युत विभाग एवं प्रवर्तन दल के तत्वावधान में शहर के अन्दर विद्युत बकाये दारों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत तीन लोंगो के खिलाफ विद्युत चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही लगभग एक दर्जन विद्युत बकायेदारों का कनेक्शन काटते हुए उनकी केबिल जप्त किया गया। आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं का लोड अधिक होने के चलते विद्युत भार बढ़ाया गया।

मीटर चेकिंग के दौरान बंद मिले उपभोक्ताओ के मीटर बदलने का निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिया गया कि उनके मीटर परिसर के बाहर लगाए जाएं,। चेकिंग दल के अधिकारियों ने दो ऐसी खामियां विभाग की ही पाई जिसमें दो विद्युत उपभोक्ताओं के यहां से 17490 यूनिट मीटर रीडिंग छुटी हुई पाई गई थी। इसे पुनः नए बिल में चार्ज करते हुए बिल बनाए गए।
इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय ने बताया कि शासन के विशेष निर्देष पर जिलेभर में यह अभियान चलाया जा रहा है आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा।


Tags:    

Similar News