करवाचौथ पर एसपी ने महिला कर्मियों को दी इमरजेंसी लीव, आदेश वायरल

Update: 2018-10-27 10:46 GMT

लखनऊ: करवाचौथ के त्‍योहार पर पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन अन्‍न जल त्‍याग कर कठिन व्रत रखती हैं। अब जरा सोंचिए कि उन्‍हें इस अवस्‍था में कड़क ड्यूटी करनी पड़े तो उनका क्‍या हाल होगा। यही बात सूबे के रामपुर जनपद के एसपी को किसी ने ठीक से समझा दी। बस फिर क्‍या था, एसपी साहब ने तुरंत एक फरमान जारी कर दिया। उस फरमान में सभी महिला पुलिसकर्मियों को एक दिन की इमरजेंसी लीव पर जाने का आदेश दे दिया।

ये भी देखें: करवा चौथ पर पतियों ने पत्नियों को उपहार में दिया शौचालय

कई पुलिसकर्मियों की राय- लेट में आया आदेश

एसपी रामपुर के इस करवाचौथ गिफ्ट की जहां कई महिला पुलिसकर्मी प्रशंसा कर रही हैं। वहीं कई लोग दबी जुबान यह भी कह रहे हैं कि ये फरमान पहले ही आ जाना चाहिए था। करवाचौथ के दिन ही ये फरमान देने से कई महिला पुलिसकर्मियों का शेडयूल बिगड़ गया। कई आफिस आ चुकी थीं। इस आदेश के बाद उन्‍हें एक दिवसीय इमरजेंसी लीव पर भेजा गया। बहरहाल, एसपी रामपुर का ये आदेश सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी देखें: यूपी की चिकनकारी व दस्तकारी दुनिया भर में बनाएगा अपनी पहचान

Tags:    

Similar News