युवक ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर दो अन्य को भी मारी गोली जानिए क्यों
दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार के इनाम का एलान किया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।;
अम्बेडकरनगर: जिला मुख्यालय गुरुवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। एक सिरफिरे युवक ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर दो अन्य लोगों को भी गोली मार दी। गम्भीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा से एक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार के इनाम का एलान किया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।
ये भी देखें : एक साथ 90 बम धमाकों से हिल गया वन विभाग का दफ्तर, इलाके में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से सटे जौहरडीह निवासी रफीक की पत्नी कमर जहां उम्र- 28, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में वार्ड आया के पद पर काम करती थी। गुरुवार को भी वह अस्पताल में काम कर रही थी। इसी दौरान वहां पहुंचे रफीक ने उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद रफ़ीफ़ ने रेलवे स्टेशन के निकट स्थित शिव मंदिर के पास बैठे जौहरडीह निवासी शाहरुख पुत्र वकील व् उसके मित्र अमजद पुत्र खलीक निवासी पचाउख को भी गोली मार दी।
गोली लगने से दोनों घायल हो गए । जिला अस्पताल लाये गये दोनों घायलों में से शाहरुख़ को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के पीछे पत्नी की बेवफाई की बात सामने आयी है।
ये भी देखें : विदेश मंत्री एस जयशंकर 7 जून को दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे भूटान
ये है कारण-
पता चला है कि शाहरुख़ कुछ माह पूर्व रफीक की पत्नी को लेकर भाग गया था जिसके बाद से रफीक व् शाहरुख़ के मध्य विवाद चल रहा था। घटना को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।