Jhansi News: आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष का अपहरण, पाँच लाख रुपये फिरौती की माँग
Jhansi Crime News: आपको बता दें कि मोहल्ला बड़ापुरा के निवासी, कोटेदार सतीश कुमार बाल्मीकि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया, उसका पुत्र धर्मेन्द्र कुमार बाल्मीकि (36), सुबह 5:30 बजे प्रतिदिन की भांति टहलने गया था, जहां से वह लौटकर घर नहीं आया।;
Jhansi News Today Azad Samaj Party Assembly Speaker Kidnapped
Jhansi News in Hindi: झांसी से गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आई है, आपको बता दें कि सुबह कस्बे में सांसद चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष के अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई। कोटेदार सतीश वाल्मीकि का पुत्र जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर गया था, तभी उसके अपहरण की खबर मिली। वहीं कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं ने कोटेदार से पांच लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। इसके बाद कोटेदार ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर युवक की खोजबीन शुरू कर दी।
जाने क्या था ये पूरा मामला
आपको बता दें कि मोहल्ला बड़ापुरा के निवासी, कोटेदार सतीश कुमार बाल्मीकि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया, उसका पुत्र धर्मेन्द्र कुमार बाल्मीकि (36), सुबह 5:30 बजे प्रतिदिन की भांति टहलने गया था, जहां से वह लौटकर घर नहीं आया। सतीश ने मोंठ थाना प्रभारी को बताया कि उनके छोटे पुत्र शिवम के व्हाट्सएप पर अपहृत धर्मेन्द्र के मोबाइल नंबर से फिरौती की माँग का मैसेज आया। अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने धर्मेन्द्र की रिहाई के बदले पाँच लाख रुपये की माँग की है।
सतीश बाल्मीकि ने पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द उनके पुत्र को सुरक्षित छुड़ाया जाए और दोषियों को पकड़ा जाए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जाँच शुरू कर दी है। क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। मोंठ पुलिस ने तत्काल तहरीर के आधार पर अज्ञात अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने कई टीमों के साथ संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।