हरदोई : जिले के कस्बा सण्डीला में एक युवक की महज सट्टे के 200 रुपए के बंटवारे को लेकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से सनसनी फैली है वहीं परिजनों में कोहराम मचा है।
ये भी देखें : हापुड़ : छात्रा का शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम
सण्डीला कस्बे के हरदोई रोड पर रामतारा श्मशान के सामने मैदान में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला तो आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिली तो मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर आए कोतवाल जगदीश यादव ने शव कताई मिल चौकी भेजा जहां तलाशी के दौरान मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान रेहान पुत्र सज्जाद निवासी किसान टोला के रूप में हुई।
आधार कार्ड के आधार पर मामले की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। पुलिस की सूचना पर मौके पर आए परिजनों में हड़कम्प मच गया।परिजनों ने कस्बा निवासी अकबर उर्फ शत्रु नदीम व घनश्याम के बिरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि रेहान कल शाम 6 बजे अकबर के साथ घर से निकला था लेकिन लौट कर नही आया। मृतक के सर पर वार करके हत्या की आशंका परिजनों ने जताई है। मामले में सीओ सण्डीला नागेश मिश्रा ने बताया कि सट्टे के 200 रुपये के बंटवारे को लेकर हत्या की गई है।