Rampur News: गैंगस्टर पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, लाखों की संपत्ति की सील

Rampur News: यूपी के जिले रामपुर में गैंगस्टर नब्बू के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी लाखों की जमीन को जब्त करते हुए सील कर दिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update: 2021-06-26 02:44 GMT

पुलिस द्वारा सील की गई प्रॉपर्टी (फोटो साभार- ट्विटर)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर में शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत हिस्ट्रीशीटर नब्बू उर्फ नायब (Nabbu aka Nayab) की लाखों की संपत्ति कुर्क की है। अपराधी ने यह संपत्ति अपराध के जरिए अर्जित की थी, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन पूरे पुलिस बल के साथ रामपुर के थाना गंज क्षेत्र के सेजनी नानकार निवासी नब्बू उर्फ नायाब के मकान पर पहुंचा और उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर की 42.25 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई है।

बता दें कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है। आंगा गांव निवासी नब्बू उर्फ नायब का अपराधिक इतिहास बहुत लंबा है। पुलिस आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही भी कर चुकी है। वहीं उसने अपराध के जरिए यह संपत्ति खड़ी की थी, ऐसे में प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके के सेजनी नानकार में बने एक दो मंज़िला मकान और एक खाली प्लांट जो काशीपुर आंगा में स्थित है, उसे भी जब्त कर सील कर दिया है।

पुलिस की मौजूदगी में हुई यह कार्रवाई

पहले जिला प्रशासन ने नब्बू के दो मंजिला आवास को सील किया और उसके बाद जिला प्रशासन की टीम काशीपुर आंगा पहुंची, जहां पर करीब दो से ढाई बीघा जमीन नब्बू की थी, उस जमीन पर भी प्रशासन ने अपना बोर्ड लगा दिया है। इस दौरान सीओ और तहसीलदार सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में यह बड़ी कार्रवाई की गई। 

सीओ ने कही ये बात

वहीं इस मामले में सीओ धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि थाना अजीम नगर पर दर्ज अपराध संख्या 165/ 2020 गैंगस्टर एक्ट के तहत नब्बू पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उस मामले में जांच के दौरान यह पाया गया कि इस अपराधी के द्वारा अवैध रूप से इस संपत्ति को अर्जित किया गया है। अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जिला अधिकारी के आदेश से धारा 14,1 के तहत कुर्क किया जा रहा है।

यह कुल संपत्ति 42 लाख, 25 हजार 800 की आंकी गई है। सीओ ने बताया कि अपराधी नब्बू पर 22 मुकदमे दर्ज हैं और इसी के आधार पर यह गैंगस्टर बना है और गैंगस्टर एक्ट के तहत ही इस पर यह कार्रवाई की गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News