शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस अपनी ईमानदारी का लाख चाहे दिखावा कर ले, लेकिन उनकी एक हरकत ही काफी है, सच को बेपर्दा कर देने के लिए। ताजा मामला शाहजहांपुर का है। जहां शराब के नशे में धुत कुछ पुलिसकर्मियों ने खाकी को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया। यहां कुछ पुलिसकर्मियों ने पहले बेकसूरों के साथ जबरन गुंडागर्दी दिखाई इसके बाद लाठी से उनकी पिटाई भी की।
ये है मामला-
मामला शाहजहांपुर के थाना कलान कस्बे का है। शनिवार करीब चार बजे जब पुलिसवाले थाने में होली खेल रहे थे, तब सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे और सरकारी गाड़ी लेकर रोड पर निकले हुए थे। इसी बीच कस्बे में एक शिकायत पर पुलिसकर्मी सादी वर्दी में एक घर में घुस गए। जिस पर वहां मौजूद युवकों ने पुलिसवालों से घर में घुसने की वजह पूछ ली इसी बात से नाराज पुलिसकर्मी युवकों से बहसबाजी करने लग गए, और जब बहस से उनका मन नहीं भरा तो चार से पांच पुलिसकर्मी तीन युवकों पर डंडा लेकर टूट पड़े और उन्हें बेरहमी से सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर और गिरा कर पीटा।
उधर, एसपी केबी सिंह ने बताया कि, उन्हें इस मामले की शिकायत मिल चुकी है। उन्होनें बताया कि, हमने वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए और सात सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया गया है।