Bihar News: पटना में आतंकी गतिविधि में शामिल रिटायर्ड दरोगा सहित दो गिरफ्तार, PFI के हैं सदस्य
Bihar News: पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों मिशन 2047 पर काम कर रहे थे। मिशन 2047 का मतलब था भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे।
Bihar News: पटना में आतंकी गतिविधि (Terrorist Activity) में शामिल 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) किया है। 11 जुलाई को IB की सूचना पर दोनों को फुलवारी शरीफ इलाके में छापेमारी कर पकड़ा गया है। इनकी पहचान झारखंड के रिटायर्ड SI जलालउद्दीन और अतहर के रूप में हुई है। दोनों मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने के नाम पर युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते थे। पुलिस को इनके ठिकानों से आपत्तिजनक बैनर पंफलेट, वीडियो समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं।
पूलिसिया पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये दोनों मिशन 2047 पर काम कर रहे थे। मिशन 2047 का मतलब था कि ये लोग भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे। आरोप है कि इसी मिशन को पूरा करने के लिए युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे। दोनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI से जुड़े हैं। इनके बैंक अकाउंट से 80 लाख का ट्रांजेक्शन डिटेल मिला है। हालांकि, इनके 3 बैंक अकाउंट फ्रीज करवाए जा रहे हैं।
मिशन 2047 पर काम
इस संबंध में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि ये मिशन 2047 पर काम कर रहे थे। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध थी। इन्हें इतने फंड कहा से मिल रहे थे, ED की टीम अब इसकी जांच करेगी। एएसपी ने बताया कि 2001, 2003 और 2013 में आतंकी गतिविधियों में हुई सभी गिरफ्तारी में अतहर बेलर शामिल रहा है। पुलिस ने इसका सत्यापन कर लिया है।