Lucknow University Asia rank: लखनऊ यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में बड़ा सुधार, एशिया के टॉप 500 विश्वविद्यालयों में शुमार
Lucknow University Asia rank : लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक और कामयाबी अपने नाम दर्ज की। एशिया के बेहतर शिक्षण संस्थानों में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने रैंक में 500 में से 463 वां स्थान हासिल किया।;
Lucknow University Asia rank: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने एक और कामयाबी अपने नाम दर्ज की। एशिया के बेहतर शिक्षण संस्थानों में एलयू ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रैंक में सुधार किया। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने रैंक में 500 में से 463 वां स्थान हासिल किया। बीते तीन सालों की रैंकिंग पर नजर डालें तो LU के कदम तेजी से आगे बढ़े हैं।
लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार राय (LU VC Alok Kumar Rai) ने ट्वीट कर ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'एशिया रैंक में 500 से नीचे स्थान प्राप्त करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई।'
Congratulations to all the stakeholders of #UniversityofLucknow to come under 500 in the Asia Rank.@anandibenpatel @myogiadityanath @dpradhanbjp https://t.co/lc3DVm1nwf
— Professor Alok Kumar Rai (@profalokkumar) May 17, 2023
LU एशिया के टॉप- 500 यूनिवर्सिटीज में शामिल
अंतरराष्ट्रीय व्यापक रैंकिंग (Edu Rank 2023) बुधवार (17 मई) की देर शाम जारी हुई। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) की रैंकिंग में सुधार हुआ है। नई रैंकिंग में एलयू एशिया के टॉप 500 यूनिवर्सिटीज में शामिल हो गया है। मौजूदा रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय की रैंक 463 है। इस बारे में लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि, 'लखनऊ विवि राज्य में चौथे, देश में 29वें तथा एशिया में 463 वें स्थान पर आ गया है।'
यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में लगातार सुधार
एलयू प्रवक्ता ने आगे बताया, 'विश्वविद्यालय वर्ष 2021 में देश में 58वें स्थान पर था। 2022 में ये 29वें नंबर पर पहुंच गया। जबकि इस साल भी 29वें स्थान पर ही काबिज है। आपको बता दें, लखनऊ यूनिवर्सिटी की 2021 में एशिया रैंक 1008 थी। वहीं, वर्ष 2022 में 503 और 2023 में टॉप 500 में शामिल होते हुए 463 रैंक हासिल की है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन रैंकिंग में विश्वविद्यालय की अनुसंधान गुणवत्ता और प्रभाव का असर नजर आ रहा है।
जानें क्या है Edu Rank?
अब सवाल उठना लाजमी है कि आखिर Edu Rank है क्या? लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया, कि 'Edu Rank 183 देशों के 14,131 विश्वविद्यालयों की एक स्वतंत्र मीट्रिक-आधारित रैंकिंग है। ये रैंकिंग मुख्य रूप से 246 शोध विषयों में वैज्ञानिक प्रकाशनों तथा उद्धरणों पर आधारित है। गणना में गैर-शैक्षणिक प्रमुखता और पूर्व स्टूडेंट्स की लोकप्रियता का संकेतक भी शामिल है।