68500 शिक्षक भर्ती: 30751 अभ्यर्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

Update:2018-10-21 13:32 IST

लखनऊ: 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के लिए 30751 अभ्यर्थियों ने 20 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया है।

बता दें कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से अभ्यर्थियों को 11 से 20 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया था। ये अभ्यर्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं।

गौरतलब है कि सीएम योगी ने 5 अक्तूबर को जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आश्वस्त किया था कि जो अभ्यर्थी चाहेंगे, उनकी कॉपियों का नि:शुल्क पुनर्मूल्यांकन करवाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पुनर्मूल्यांकन की कार्रवाई 18 नवंबर को प्रस्तावित टीईटी 2018 के बाद ही होगी।

अभी पुनर्मूल्यांकन संभव नहीं

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इस समय पूरी तरह से टीईटी और बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में पुनर्मूल्यांकन संभव नहीं दिख रहा। शासन से भी विस्तृत दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि 30751 अभ्यर्थियों की कॉपी जांचने में 10 दिन का समय लगेगा।

दोबारा मूल्यांकन का यह एकमात्र अंतिम अवसर है एवं घोषित परिणाम के विरुद्ध अभ्यर्थी की ओर से किसी प्रकार का दावा या पत्राचार स्वीकार्य नहीं होगा। परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर अब तक तत्कालीन सचिव सुत्ता सिंह, रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी और उप रजिस्ट्रार प्रेम चन्द्र कुशवाहा को निलंबित किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News