Job Alert: बिहार में फॉरेस्ट गार्ड के 902 पदों पर भर्ती

जिनके आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें पहले लिखित परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। यानी गलत उत्तर पर अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोटिवार दो गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा।

Update:2019-01-03 17:27 IST
आ गई ऑपरेटरों की भर्तियां, अभी बचा है समय, जल्द करें आवेदन

बिहार: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) के 902 पदों पर बहाली होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा: 18 से 23 वर्ष तक के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें— UPSSSC ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

लिखित परीक्षा

जिनके आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें पहले लिखित परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। यानी गलत उत्तर पर अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोटिवार दो गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा।

ये भी पढ़ें— ये क्या, यहां पत्नी की ड्रेस देखकर आग बबूला पति ने बैट से किया हमला, वजह जान हो जाएंगे दंग

शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में क्रमश: 25 किलोमीटर और 14 किलोमीटर पैदल चलना होगा।

पद विवरण

सूचना के मुताबिक 902 पदों में सामान्य वर्ग के 451 पद हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 145, अनुसूचित जनजाति के लिए 9, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 162, पिछड़ा वर्ग के लिए 108 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 27 पद आरक्षित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें— BCCI को सलाह, टीम इंडिया को खिलाएं ‘कड़कनाथ मुर्गा’, जानिए क्यों

वेबसाइट: csbc.bih.nic.in

Tags:    

Similar News