खुशखबरी: गूगल के साथ काम करने का मौका, आप भी कर सकते हैं ट्राई, ये है पूरी जानकारी

पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम 2020 गूगल की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आगे दी गई फील्ड्स में काम करने के इच्छुक छात्र गूगल पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। फील्ड का नाम है ऐल्गोरिथम्स, ऑप्टिमाइजेशंस एंड मार्केट्स, कंप्यूटेशनल न्यूरोसाइंस, ह्यूमन कंप्यूटर इंटेरेक्शन, मशीन लर्निंग, मशीन पर्सेप्शन,;

Update:2020-04-07 10:55 IST

नई दिल्ली पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम 2020 गूगल की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आगे दी गई फील्ड्स में काम करने के इच्छुक छात्र गूगल पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। फील्ड का नाम है ऐल्गोरिथम्स, ऑप्टिमाइजेशंस एंड मार्केट्स, कंप्यूटेशनल न्यूरोसाइंस, ह्यूमन कंप्यूटर इंटेरेक्शन, मशीन लर्निंग, मशीन पर्सेप्शन, स्पीच टेक्नॉलजी एंड कंप्यूटर विजन, मोबाइल कंप्यूटिंग, नैचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, प्राइवेसी एंड सिक्यॉरिटी, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एंड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, क्वॉन्टम कंप्यूटिंग, स्ट्रक्चर्ड डेटा एंड डेटाबसे मैनेजमेंट और सिस्टम्स एंड नेटवर्किंग्स।

 

यह पढ़ें...डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने लगाया था तूफानी शतक, तेज गेंदबाजों से बचने की निकाली थी तरकीब

योग्यता

इस फेलोशिप के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्र भी कर सकते हैं आवेदन। अगर छात्र को किसी और संस्था से फेलोशिप या स्कॉलरशिप मिल रही है, तो वे इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। फेलोशिप की अवधि तक छात्र का पीएचडी प्रोग्राम जारी रहना चाहिए नहीं तो फेलोशिप रद्द कर दी जाएगी। छात्रों को चार साल तक फेलोशिप मिलेगी। करीब 38 लाख रुपये स्टाइपेंट के तौर पर मिलेगा। इसमें यात्रा से संबंधित खर्च और अन्य खर्च शामिल होंगे। इसके अलावा गूगल रिसर्च मेंटर मिलेगा।

 

यह पढ़ें...सांसद निधि स्थगित करने पर कांग्रेस में तकरार, आपस में ही उलझ गए बडे़ नेता

आवेदन की तिथि

इस फेलोशिप के लिए आप 27 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। भारतीय स्टूडेंट्स को चार साल तक फेलोशिप मिलेगी। लगभग 38 लाख रुपए स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे। इसमें यात्रा से संबंधित खर्च और अन्य खर्च शामिल होंगे। इसके अलावा गूगल रिसर्च मेंटर मिलेगा।

Tags:    

Similar News