नीट में नहीं मिली अच्छी रैंकिंग तो न हों परेशान, इन कोर्स को करके बनाएं करियर

इस कोर्स में एडिमशन लेने के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी पढ़ा होना जरूरी है। कई यूनिवर्सिटीज इन सब्जेक्ट्स में 55 प्रतिशत अंकों की मांग करती है।

Update:2019-05-31 20:27 IST

लखनऊ: नीट की परीक्षा में जिन छात्रों की रैंक खराब है वे छात्र मेडिकल व बायोलॉजिकल साइंसेज में ही कोर्स करना चाहते हैं तो एमबीबीएस के अलावा इन कोर्स को करके अपना करियर बना सकते हैं, तो आइये जानते हैं...

बीएससी इन फॉरेंसिक साइंस:

अगर आपकी रूचि जासूसी, क्राइम सीन या इन्वेस्टिगेशन करने में हैं तो आप फॉरेंसिक साइंस का ऑप्शन चुन सकते हैं। फॉरेंसिक साइंस का इस्तेमाल क्रिमिनल की खोज करने के लिए किया जाता है। यहां पर साइंस के मैथड को आवेदन करके खोज की जाती है।मेडिसिन, फॉरेंसिक एंथ्रोपॉलोजी, फॉरेंसिक साइकॉलजी जैसे यहां कई अवसर हैं। फॉरेंसिक साइंस में डिग्री से डिप्लोमा तक कई कोर्सेस शामिल हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनॉलजी ऐंड फॉरेंसिक साइंस, नई दिल्ली, गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में यह कोर्स ऑफर किया जाता है।

बीएससी इन न्यूट्रिशन व डाइटेटिक्स: जो छात्र मेडिकल में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं, उन के लिए यह कोर्स एक अच्छा विकल्प है। कई यूनिवर्सिटीज में न्यूट्रिशन व डाइटेटिक्स कोर्स उपलब्ध है जहां आप एडमिशन ले सकते है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए छात्र का गृह विज्ञान या साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है। एक साल का डिप्लोमा कोर्स करने के लिए फूड साइंस, होम साइंस या बायोटेक्नोलॉजी में बैचलर होना जरूरी है।

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी: मेडिसिन, एफएमसीजी, रिसर्च के क्षेत्र में अवसर बढ़ने के बाद बायोटेक्नोलॉजी जैसे कोर्स की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। मेरिट और एंट्रेंस टेस्ट दोनों तरह से बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया जा सकता है। बायोटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल प्लांट्स और एनिमल्स के डेवलपमेंट, फूड प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए किया जाता है। एंटिबॉयोटिक्स और इंसुलिन जैसी मेडिसिन के प्रोडक्शन में भी इसकी मदद ली जा रही है।

बीएएमएस/बीएचएमएस:

बैचलर इन आयुर्वेदिक साइंस/बैचलर इन होमियोपैथिक साइंस वैकल्पिक मेडिसिन कोर्स हैं। यह कोर्स कराने वाले ज्यादतर संस्थान प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन करते हैं।

बीएससी इन बायोलॉजिकल साइंस:

इस कोर्स में एडिमशन लेने के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी पढ़ा होना जरूरी है। कई यूनिवर्सिटीज इन सब्जेक्ट्स में 55 प्रतिशत अंकों की मांग करती है।

Tags:    

Similar News