AIBE 19 Syllabus 2024 : AIBE-19 परीक्षा में पूछे जाएंगे 19 विषय, जानें कौन से टॉपिक हैं IMPORTANT

AIBE 19 EXAM में आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर घोषित की गयी है ,परीक्षा 24 नबंबर को आयोजित हो रही है

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-09-07 09:29 GMT

AIBE 19 Exam Syllabus 2024 : बार काउंसिल ऑफ इंडिया, द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 19) के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया हैI जिसे PDF फॉर्मेट में है जो अभ्यर्थी 24 नबंबर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे अधिकृत वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। AIBE 19 में आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर घोषित की गयी है I

ये 19 विषय हैं शामिल

AIBE-19 सिलेबस में कंपनी कानून, प्रशासनिक कानून, सिविल प्रक्रिया संहिता सहित कुल 19 विषय शामिल हैं। सबसे कम पूछे जाने वाले और सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्नो की संख्या यहां क्रमानुसार दी जा रही है I यहां से अभ्यर्थी पूरी जानकारी ले सकते हैं I

परीक्षा में विषयवार पूछे जानें वाले प्रश्नों की संख्या

सबसे अधिक पूछे जाने वाले विषय

संवैधानिक कानून- 10, दंड प्रक्रिया संहिता (CR PC)- 10, सिविल प्रक्रिया संहिता (CPC)- 10, भारतीय दंड संहिता (IPC)- 8, अनुबंध कानून, विशिष्ट राहत, संपत्ति कानून, परक्राम्य लिखत अधिनियम- 8, पारिवारिक कानून- 8, साक्ष्य अधिनियम- 8, टॉर्ट कानून, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम और उपभोक्ता संरक्षण कानून शामिल हैं- 5, श्रम और औद्योगिक कानून- 4, मध्यस्थता अधिनियम सहित वैकल्पिक विवाद निवारण- 4, कराधान से संबंधित कानून- 4, जनहित याचिका (PIL)- 4

बीसीआई नियमों के तहत व्यावसायिक नैतिकता और व्यावसायिक कदाचार के मामले- 4,प्रशासनिक व्यवस्था- 3,कंपनी कानून- 2,पर्यावरण कानून- 2, सायबर कानून- 2,भूमि अधिग्रहण अधिनियम- 2,बौद्धिक संपदा कानून- 2

 सबसे कम पूछे जाने वाले विषय

श्रम और औद्योगिक कानून,मध्यस्थता अधिनियम सहित वैकल्पिक विवाद निवारण,जनहित याचिका (PIL),कराधान से संबंधित कानून,बीसीआई नियमों के तहत व्यावसायिक नैतिकता और व्यावसायिक कदाचार के मामले,कंपनी कानून,पर्यावरण कानून,प्रशासनिक व्यवस्था,सायबर कानून,भूमि अधिग्रहण अधिनियम;बौद्धिक संपदा कानून

AIBE 19 परीक्षा में आवेदन करने का तरीका '

अभ्यर्थी सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट (allindiabarexamination.com) पर जाएं।
इसके बाद 'पंजीकरण लिंक AIBE - XIX' पर क्लिक करें।
खुद को पंजीकृत करें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन पत्र भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
आगे की प्रक्रिया हेतु आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

Tags:    

Similar News