Aibe Exam 2024: AIBE exam क़ी उत्तर कुंजी हुई जारी, डाउनलोड करें वेबसाइट से

AIBE 19 EXAM: Aibe 19 परीक्षा क़े लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी हैं जो भी कैंडिडेट इस भर्ती परीक्षा मे शामिल हुए थे वे अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं

Update:2024-12-30 08:59 IST

AIBE EXAM 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संचालित हो रही है. कैंडिडेट्स क़े लिए 22 दिसंबर 2024 को इस एग्जाम का आयोजन करवाया गया था। BCI द्वारा उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से अपलोड क़ी गई है। कैंडिडेट्स AIBE 19 Answer Key ऑनलाइन माध्यम से AIBE की अधिकृत वेबसाइट allindiabarexamination.com पर अवेलेबल है । कैंडिडेट वेबसाइट क़े माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

22 दिसंबर को थी परीक्षा 

वेबसाइट पर जो डिटेल दी गयी है उस इनफार्मेशन क़े अनुसार 22 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा के लिए आंसर की उपलब्ध करवा दी गई है। आंसर की सेट A, B, C एवं D के इस श्रेणी क्व अनुसार एक साथ मौजूद है। आंसर की क़े लिए परीक्षार्थी अपने प्रश्न उत्तरों को मिला सकते हैं।.

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें आंसर की

AIBE XIX Answer Key 2024 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विजिट करें।

वेबसाइट पर Download AIBE-XIX Answer Key लिंक पर क्लिक करना है।

उसके बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर लें।

AIBE परीक्षा से जुड़ी कुछ विशेष बातें

AIbe परीक्षा, कानून स्नातकों के कानूनी ज्ञान और योग्यता का आकलन करने के लिए आयोजित होती है.

यह परीक्षा, भारत के कई शहरों में सम्पन्न की जाती है.

परीक्षा मे सम्मिलित होने क़े लिए अभ्यर्थी के पास बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त लॉ इंस्टीट्यूट से 3 या 5 वर्ष की लॉ डिग्री होनी अनिवार्य है .

Aibe परीक्षा में शामिल होने के लिए, कैंडिडेट का स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर नामांकन होना ज़रूरी है.

Aibe परीक्षा में शामिल होने के लिए, कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है. 

Tags:    

Similar News