AIBE EXAM : AIBE में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, इस एक्टिव लिंक से करें पंजीकरण
AIBE EXAM 2024: AIBE की परीक्षा के लिए 15 नवंबर से आवेदन शुरू हो रहे हैं जो भी कैंडिडेट्स इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वे 18 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं
AIBE EXAM 2024: ऑल इंडिया बार AIBE परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जो भी अभ्यर्थी ये एग्जाम देने के इंट्रेस्टेड है वे आगामी 15 नवंबर, 2024 से आवेदन कर सकते हैं, जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना है, वे अधिकृत वेबसाइट www.allindiabarexamination.com से रजिस्ट्रेशन क़र सकते हैं।
ये है AIBE परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन फीस 18 नवंबर तक जमा होगी जबकि रजिस्ट्रेशन में सुधार 22 नवंबर तक होंगे. एआईबीई-19 परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। AIBE की परीक्षा पहले 1 दिसंबर को निर्धारित की गई थी लेकिन अब जनरल श्रेणी से जो कैंडिडेट्स आते हैं उनके लिए 45 प्रतिशत जबकि एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए है।
संशोधन प्रक्रिया का भी मिलेगा अवसर
जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सुनिश्चित तिथि के अनुसार आवेदन पत्र में हुई त्रुटि में संशोधन करना जरूरी है. कैंडिडेट्स को AIBE परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन का अन्य मौका नहीं दिया जाएगा.
ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन
बीसीआई ऑफ़लाइन मोड में 19वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) का संचालन करेगी। किसी भी राज्य बार काउंसिल में नामांकित कानून स्नातक एआईबीई XIX (19) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के योग्य कैंडिडेट्स हैं। अखिल भारतीय बार परीक्षा 2024 के माध्यम से कैंडिडेट्स के कानूनी ज्ञान और कानूनी जागरूकता की परीक्षा ली जाएगी .
AIBE की परीक्षा क्यों और कैसे होती है
AIBE परीक्षा का आयोजन बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) करती है.AIBE की परीक्षा वर्ष में दो बार आर्गेनाईज की जाती है. AIBE परीक्षा 50 शहरों के 140 केंद्रों पर आयोजित की जाती है.AIBE परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए प्रैक्टिस सर्टिफ़िकेट (COP) जारी किया जाता है.COP सर्टिफ़िकेट के माध्यम से कैंडिडेट्स लॉ में प्राप्त कर सकते हैं. AIBE में शामिल होने के लिए, कैंडिडेट्स को 3-वर्षीय या 5-वर्षीय llB डिग्री करनी अनिवार्य है.
ये हैं अंकों का प्रतिशत.
AIBE परीक्षा में सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 40% अंक लाने अनिवार्य हैं. जबकि एससी, एसटी, और पीडब्ल्यूडी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 35% अंक होने जरूरी हैं.