AIBE EXAM 2024: AIBE परीक्षा होगी कल, जारी किए गए जरूरी निर्देश
Aibe exam 2024: कल AIBE की परीक्षा हो रही है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से नियम व निर्देश की जानकारी ले सकते हैं.;
AIBE 19 Exam: 22 दिसंबर कल, 2024 को ऑल इंडिया बार एग्जाम का आयोजन किया जाना है। जो भी कैंडिडेट्स कल आयोजित होने वाली aibe परीक्षा में शामिल हो रहे है उन्हें कुछ निर्देशों को फॉलो करना जरूरी है। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा के गाइडलाइन्स फॉलो नहीं करेंगे उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
ये निर्देश करें फॉलो
परीक्षा में जो परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं उन्हें प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैद्य फोटो पहचान पत्र भी ले जाना जरूरी है। इन लीगल डॉक्यूमेंट मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइवर का लाइसेंस जैसे दस्तावेज शामिल हैं.
कल आयोजित हो रही AIBE परीक्षा में कैलकुलेटर, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल, कैमरा, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रॉनिक पेन सहित अन्य वस्तु परीक्षा में लें जाना अवैध है
निर्देश ना मानने पर परीक्षा केंद्र नहीं मिलेगा प्रवेश
अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर दिए गए समय के अनुसार ही परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा। देरी से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
उत्तर कुंजी होगी जारी
AIBE परीक्षा आयोजित होने के बाद परीक्षा के लिए प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी होगी। यह आंसर की वेबसाइट http://allindiabarexamination.com/ पर अनाउंस होगी । परीक्षार्थी उत्तर कुंजी को आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं । उत्तर कुंजी के लिए अभयर्थियों को तय तिथि के अंतर्गत आपत्ति दर्ज करना अनिवार्य है। चैलेंज दायर करने के लिए कैंडिडेटस को शुल्क का भुगतान भी करना जरूरी है। इसके बाद ही ऑब्जेक्शन स्वीकार किए जाएंगे। रिव्यू के बाद ही फाइनल आंसर-की और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
पास होने के लिए इतने अंक अनिवार्य
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी कैंडिडेट्स को परीक्षा में पास होने के लिए 40 फीसदी अंक अनिवार्य है।