AIIMS टॉपर का सक्सेस मंत्र: योग से करें स्ट्रेस दूर, सोशल साइट्स से रखें दूरी

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने MBBS के हुए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे गुरुवार को घोषित हो गए हैं। इसमें सूरत की 18 साल की निशिता पुरोहित ने टॉप किया है। निशिता ने इस साल 12वीं बोर्ड में 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Update:2017-06-16 14:42 IST

नई दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने MBBS के हुए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे गुरुवार को घोषित हो गए। इसमें सूरत (गुजरात) की 18 साल की निशिता पुरोहित ने टॉप किया है। निशिता ने इस साल 12वीं बोर्ड में 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पुरोहित का कहना है कि वह अपने रिजल्ट से बेहद खुश हैं। उन्हें यकीन था कि वह एम्स में अपनी जगह तो बना लेंगी, लेकिन ऑल इंडिया टॉप करने का अंदाजा नहीं था। वह एम्स में कार्डियॉलजी या रेडियॉलजी पढ़ना चाहती हैं।

फेसबुक से बनाई दूरी

-निशिता ने बताया कि इस दौरान उन्होंने फेसबुक का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया। सिर्फ वॉट्सऐप टीचर्स से बात करने के लिए यूज किया।

-पुरोहित ने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और कोचिंग इंस्टीट्यूट को दिया।

-उसने कहा कि जहां एक ओर कोचिंग इंस्टीट्यूट ने सफलता की राह दिखाई। वहीं मेरी मां ने मुझे काफी मोटिवेट किया।

-उसने बताया कि कोटा में रहने के दौरान मेरी मां बार-बार आती थीं और मुझे प्रोत्साहित करती थीं।

आगे की स्लाइड्स में जानें क्या है सक्सेस मंत्र...

सक्सेस मंत्र

निशिता ने अपनी कामयाबी का सक्सेस मंत्र बताते हुए कहा कि 'मैं 6 घंटे तक कोचिंग क्लास अटेंड करती थी। फिर क्लास के बाद 6 घंटे सेल्फ स्टडी करती। क्लासरूम में पढ़ाई बहुत जरूरी है। इसके बाद अपना होमवर्क पूरा करना और फिर रीविजन।' पुरोहित ने अपने लिए शॉर्ट नोट्स तैयार किए थे, जिससे उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में और आसानी हुई।

योगी भी जरूरी

निशिता बताती हैं कि पढ़ाई के दौरान स्ट्रेस दूर करने के लिए वह योगा भी करती थीं। उन्होंने बताया कि 'मैं हर दिन 10-12 घंटे पढ़ाई करती थी। चूंकि यह काफी तनावपूर्ण हो जाता था, इसलिए मैं हर दिन 20 मिनट के लिए योगा और मेडिटेशन करती थी। इससे मुझे मेरी पढ़ाई और उससे जुड़े स्ट्रेस को हैंडल करने में बहुत मदद मिलती है।' सूरत के एस्सार इंटरनेशल स्कूल से 10वीं की पढ़ाई करने के बाद ही निशिता पुरोहित कोटा शिफ्ट हो गई थीं।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

सभी कोटा से टॉप-10 में शामिल

-राजस्थान का कोटा इंजिनियरिंग के बाद अब मेडिकल परीक्षा में भी कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है।

-एम्स MBBS प्रवेश परीक्षा के परिणाम में सभी टॉप-10 उम्मीदवार कोटा के ही हैं।

-नतीजों की घोषणा के बाद से कोटा के कोचिंग संस्थानों में जश्न का माहौल बन गया है।

2.8 लाख छात्र हुए शामिल

-एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम 28 मई को आयोजित हुआ था।

-इस परीक्षा में करीब 2.8 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

-इनमें से 4,905 पास हुए हैं, जिन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

-एम्स के परीक्षा प्रमुख डॉ. अशोक कुमार जरयाल ने बताया कि पहली बार नई दिल्ली स्थित एम्स में इस सेशन में 100 छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिया जाएगा।

-अब तक केवल 70 कैंडिडेट्स को ही दाखिला दिया जाता था।

-जबकि बाकी सभी 6 नए एम्स में 100-100 सीटें पहले से हैं।

Tags:    

Similar News