AMU छात्रसंघ चुनाव: 44 साल बाद अध्यक्ष पद पर काबिज हुआ अलीगढ़ का छात्र नेता
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शनिवार को हुए छात्रसंघ चुनाव की मतगणना पूरी कर परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। चुनाव में एएमयू सोशल वर्क विभाग के रिसर्च स्कॉलर सलमान इम्तियाज ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करते हुए एक इतिहास रच दिया। बता दें कि ऐसा 44 साल बाद हुआ है जब अलीगढ़ का कोई छात्र एएमयू छात्र संघ का अध्यक्ष बना है।
वहीं, सचिव के पद पर हुजायफा ने जीत हासिल की। हुजायफा को कुल 5730 वोट मिले, उन्होंने 2818 मतों से जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद पर हम्जा सुफियान विजेता रहे।
ये भी पढ़ें— जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित, फिर लहराया लाल परचम
गौरतलब है कि शनिवार को एएमयू छात्र संघ का चुनाव संपन्न हुआ। करीब 19 हजार मतदाताओं में से 65 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। रात 7 बजे से मतों की गणना शुरू की गई। अध्यक्ष पद पर महानगर के ऊपरकोर्ट निवासी सलमान इम्तियाज एवं अमरोहा के मो. गजनवी के बीच मुख्य मुकाबला हुआ। सलमान शुरू से ही गजनवी पर बढ़त बनाए हुए थे। देर रात मतगणना स्थल पर भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे। शुरूआती रुझान आने के बाद से ही गजनवी कैंप में सन्नाटा देखने को मिला। वहीं सलमान इम्तियाज के समर्थकों के चेहरों पर खुशी झलकती दिखाई दी।
ये भी पढ़ें— ये है सीएम योगी का धनतेरस से लेकर दिवाली तक का कार्यक्रम, जानें कब-कहां रहेंगे CM
बता दें कि नवनिर्वाचित सचिव हुजैफा आमिर राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष आमिर रशादी के पुत्र हैं। जीत की सूचना प्राप्त होने के बाद सलमान इम्तियाज, हमजा सुफियान और हुजैफा अमीर के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए यूनिवर्सिटी सर्किल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी।