UP: अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी में छात्रों का एडमिशन होगा कंफर्म

Update: 2016-06-22 10:14 GMT

लखनऊ : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी में इस बार आवेदन के साथ ही कैंडिडेट्स का एडमिशन कंफर्म होगा। इसका कारण यूनिवर्सिटी की 75 प्रतिशत सीटें अब भी खाली हैं। यूनिवर्सिटी में कुल 1560 सीटें हैं जबकि अब तक 400 अभ्यर्थियों ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया है।

आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून

-यूनिवर्सिटी के सभी कोर्सेज में आवेदन की लास्ट डेट 24 जून है।

-कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी में संचालित यूजी, पीजी समेत सभी प्रफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

-आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में हैं।

-अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी और केनरा बैंक की किसी भी ब्रांच से फॉर्म ले सकते हैं।

-ऑनलाइन आवेदन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://uafulucknow.ac.in/ से डाउनलोड कर पोस्ट के जरिए यूनिवर्सिटी भेजकर आवेदन कर सकते हैं।

-डिप्लोमा कोर्सेज के फॉर्म यूनिवर्सिटी परिसर से ऑफलाइन ही वितरित किए जाएंगे।

फॉर्म का शुल्क 500 रुपए

-यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने बताया कि इस बार फॉर्म का शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है।

-एससी-एसटी स्टूडेंट्स को इसमें 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

जो छात्र ऑनलाइन फॉर्म लेंगे, उन्हें यह शुल्क तत्काल देना होगा जबकि ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने वाले अभ्यर्थियों को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से यह शुल्क यूनिवर्सिटी के वित्ताधिकारी के नाम भेजना होगा।

-यूजी और पीजी में सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन के लिए 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।

-एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 40 फीसदी अंक निर्धारित हैं।

-बीसीए और एमबीए में आवेदन के लिए 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं।

Tags:    

Similar News