Assam TET Exam 2024: आसाम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में हुआ बदलाव, अब 29 दिसंबर की जगह 19 जनवरी को होगी परीक्षा

Assam Tet exam| असम शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित होने की सूचना जारी हुई है अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट madhyamik.assam.gov.in से नोटिफिकेशन देख सकते हैं

Update:2024-12-23 16:10 IST

Assam Teacher Eligibility Test 2024: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DSE), असम द्वारा असम शिक्षक भर्ती 2024 के लिए परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। परिवर्तित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जो परीक्षा पहले 29 दिसंबर, 2024 को निर्धारित हुई थी अब वो परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को होगी। अभ्यर्थी को 3 जनवरी, 2025 को सुबह 11 बजे से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे।

होनी थी 9 हजार से अधिक भर्तियों पर परीक्षा 

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा पहले असम शिक्षक भर्ती 2024 के अंतर्गत 9,389 भर्तियों का विज्ञापन जारी किया गया था जिसके अंतर्गत स्नातक शिक्षक (GT) के लिए 8,004 रिक्तियां और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए 1,385 रिक्तियां सम्मिलत हैं । भर्ती प्रक्रिया के अनुसार तीन चरण शामिल होंगे जिसके अंतर्गत, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ये प्रक्रिया शामिल होगी

परीक्षा पैटर्न

असम टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा पद्धति के अंतर्गत दो प्रश्नपत्र शामिल हैं। प्रथम प्रश्नपत्र 1 और द्वितीय प्रश्नपत्र. प्रथम प्रश्नपत्र उनके लिये है, जो कक्षा 4 का अध्यापन करना चाहते हैं, जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र उनके लिए है जो कक्षा 6-8 का अध्यापन करना चाहते हैं। दोनो ही परीक्षा में.150

कितनी है परीक्षा समयवधि

बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है।प्रत्येक पेपर की समयवधि 2.5 घंटे निर्धारित की गयी है। पेपर 1 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1 और 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन जैसे विषय सम्मिलित किए गए हैं। द्वितीय प्रश्नपत्र में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1 और 2, गणित और विज्ञान और सामाजिक अध्ययन जैसे विषय संयुक्त तौर पर निहित हैं।

प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

असम टीईटी प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर विजिट करना होगा ।इसके बाद कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करें लिंक" पर विजिट करें। आवेदन नंबर और जन्म तिथि नोट करें, फिर लॉगिन टैब पर क्लिक करें। सभी विवरण वेरीफाई करें।वेरिफिकेशन होने के बाद, प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा उसे डाउनलोड कर लें ।  

Tags:    

Similar News