शिक्षक बनने का शानदार मौका: जल्द करें आवेदन, कहीं मौका निकल न जाए

इन पदों पर वे सभी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्‍होंने 55 प्रतिशत के साथ मास्‍टर-स्तरीय डिग्री प्राप्‍त की है और नेशनल एलिजिबिटी टेस्‍ट (NET) क्‍वालिफाई किया है। जिन उम्‍मीदवारों ने टॉप-500 वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आने वाले फॉरेन यूनिवर्सिटी/संस्‍थान से Ph.D. डिग्री हासिल की है, वह भी आवेदन कर सकते हैंं।;

Update:2019-12-06 21:38 IST

नई दिल्ली: शिक्षक बनने की तमन्ना रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जो लोग भी टीचर के नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली ने पद आमंत्रित किए है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के आवेदन आमंत्रित किए है। आपको बता दें कि इन पदों पर भर्त‍ियों के लिये यूनिवर्सिटी परीक्षा आयोजित नहीं करवाएगी बल्कि उमीदवारों के अनुभव और इंटरव्‍यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर नियुक्‍त‍ियां की जाएंगी।

डीयू ने कुल 52 असिस्‍टेंट प्रोफेसर पदों पर वैकेंसी जारी की है। ये सभी भर्तियां हिन्‍दू कॉलेज के लिये जारी की गई हैं। आवेदन करने के लिये इच्‍छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थ‍ियों को हिन्‍दू कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट hinducollege.ac.in या colrec.du.ac.in पर जाना होगा।

ऐसे होगा सेलेक्शन:

इन पदों पर उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन उनके अकादमिक स्‍कोर, रिसर्च पब्‍ल‍िकेशन और टीचिंग अनुभवों तथा इंटरव्‍यू के आधार पर होगा। अकादमिक स्‍कोर, रिसर्च पब्‍ल‍िकेशन और टीचिंग अनुभवों के लिये क्रमश: 84 अंक, 6 अंक और 10 अंक का क्रमश: वेटेज होगा। इसके आधार पर ही मेरिट लिस्‍ट तैयार होगी और इसमें आने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिये बुलाया जाएगा।

डीयू में पदों का विवरण

बोटनी: 3

केमिस्‍ट्री: 5

कॉमर्स: 2

इकोनॉमिक्‍स: 1

इंग्‍ल‍िश: 5

एंवायर्नमेंटल साइंस: 1

हिन्‍दी: 3

इतिहास: 5

गणित: 4

फिलॉसफी: 2

फिजिक्‍स: 8

पॉलिटिकल साइंस: 2

संस्‍कृत: 2

सोशियोलॉजी: 1

स्‍टैट: 3

जूलॉजी: 4

शैक्षिक योग्यता :

इन पदों पर वे सभी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्‍होंने 55 प्रतिशत के साथ मास्‍टर-स्तरीय डिग्री प्राप्‍त की है और नेशनल एलिजिबिटी टेस्‍ट (NET) क्‍वालिफाई किया है। जिन उम्‍मीदवारों ने टॉप-500 वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आने वाले फॉरेन यूनिवर्सिटी/संस्‍थान से Ph.D. डिग्री हासिल की है, वह भी आवेदन कर सकते हैंं।

आवेदन शुल्क:

उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि SC, ST, PwD श्रेणी के उम्‍मीदवार और महिला उम्‍मीदवार नि:शुल्‍क आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को प्रति माह 57,700 का वेतन प्राप्‍त होगा।

Tags:    

Similar News