AYUSH NEET UG 2024 Counselling: आयुष NEET UG के लिए आज 28 अगस्त से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कितने राउंड में होगी काउंसलिंग
आयुष NEET UG 2024 काउंसलिंग के जरिए आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध, सोवा रिग्पा और होम्योपैथी कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
AYUSH NEET UG 2024: आयुष केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) द्वारा 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया गया है I इस प्रोग्राम के अंतर्गत आयुष NEET UG 2024 के लिए पंजीकरण की शुरुआत आज 28 अगस्त से की जा रही है। ये प्रक्रिया 2 सितम्बर तक संचालित रहेगी I जो कैंडिडेट इस प्रोग्राम में रजिस्टरेशन करने योग्य हैं वे अधिकृत वेबसाइट aaccc.gov.in से काउंसलिंग कार्यक्रम देख सकते हैं।
3 चरणों में आयोजित होगी AYUSH NEET काउंसलिंग 2024
AACCC, आयुष केंद्रीय परामर्श समितिद्वारा जारी काउंसलिंग कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित की जाएगीI इन चरणों के अंतर्गत PHASE 1 , PHASE 2 , PHASE 3 और PHASE 4 शामिल हैं I इसमें सीट आवंटन के लिए दो चरणों का आयोजन किया जाएगाI च्वाइस फिलिंग और सीट लॉकिंग प्रक्रिया 29 अगस्त से 2 सितंबर तक होगी।AYUSH NEET UG 2024 Counselling कार्यक्रम तिथियां
राउंड 1पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान: 28 अगस्त से 2 सितंबर
चॉइस फाइलिंग और लॉकिंग: 29 अगस्त से 2 सितंबर
सीट आवंटन: 3 सितंबर से 4 सितंबर
सीट आवंटन परिणाम: 5 सितंबर
रिपोर्टिंग: 6 सितंबर से 11 सितंबर
राउंड 2
पंजीकरण और शुल्क भुगतान: 18 सितंबर से 23 सितंबर
चॉइस फाइलिंग और लॉकिंग: 19 सितंबर से 23 सितंबर
सीट आवंटन: 24 सितंबर
सीट आवंटन परिणाम: 26 सितंबर
रिपोर्टिंग: 27 सितंबर से 3 अक्टूबर
राउंड 3
पंजीकरण और शुल्क भुगतान: 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर
च्वाइस फाइलिंग और लॉकिंग: 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर
सीट आवंटन: 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर
सीट आवंटन परिणाम: 17 अक्टूबर
ये है पंजीकरण शुल्क
1-आयुष NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए एआईक्यू सरकारी कॉलेजों और सीयूएनआई सीटों के यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के कैंडिडेट्स को 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क भरना होगाI2-, SC , ST और PWBD कैंडिडेट्स के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपये है, जबकि डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए सभी श्रेणियों के लिए शुल्क 5,000 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क भुगतान की सुविधा शाम 5 बजे तक संचालित रहेगी
आयुष NEET UG में प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए स्नातक की अखिल भारतीय कोटा (AIQ ) सीटों पर प्रवेश मिलेगा। सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 15 प्रतिशत, डीम्ड विश्वविद्यालयों में 100 प्रतिशत, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थानों, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र के अंतर्गत बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीफार्मा-आईटीआरए की सीट्स शामिल हैंI आवेदन के लिए कैंडिडेट आयुष नीट पीजी के लिए अधिकृत वेबसाइट से निर्देशित सूचना से पंजीकरण कर सकते हैं