AYUSH NEET UG 2024: जल्दी करें, पंजीकरण के लिए कुछ घंटे हैं शेष, 5 सितम्बर को आएगा SEAT ALOTMENT रिजल्ट
AYUSH NEET UG 2024 के लिए कैंडिडेट्स आज दोपहर 2 बजे तक अधिकृत वेबसाइट aaccc.gov.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं;
AYUSH NEET UG COUNSELLING 2024: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) द्वारा आज यानि 2 सितंबर आयुष NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। जो कैंडिडेट्स राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक "NEET UG -2024" उत्तीर्ण हैं वे AYUSH NEET UG 2024 काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं I
AYSUH NEET UG 2024 शाम 5 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
AYUSH NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए आज दोपहर 2 बजे अधिकृत वेबसाइट aaccc.gov.in से अप्लाई कर सकते हैं। AACCC द्वारा AYUSH NEET UG काउंसलिंग प्रथम राउंड आज शाम 5 बजे तक ही पंजीकरण कर सकते हैं I
AIQ और DEEMD कॉलेज के शुल्क संबंधी के नियम
2-सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को वापसी योग्य सुरक्षा राशि .के रूप में 20,000 रुपये और डीम्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कैंडिडेट्स को 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
3 से 4 सितम्बर को होगी सीट आवंटन प्रक्रिया
3 सितंबर से 4 सितंबर तक AYSUH NEET UG काउंसलिंग 2024 काउंसलिंग 2024 के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी । जो कैंडिडेट्स सलेक्टेड होंगे वे उनके लिए सत्यापन प्रक्रिया 12 सितंबर से 13 सितंबर तक संचालित की जाएगी।5 सितम्बर को जारी होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ROUND 1
1-AYUSH NEET UG 2024 के लिए सीट अलॉटमेंट ROUND 1 रिजल्ट अनाउंसमेंट 5 सितंबर को किया जाएगा ।.
2- राउंड 1 सीट आवंटन के बाद कैंडिडेट्स को फ्री एग्जिट की अनुमति प्रदान की जाएगी हालांकि, कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के अन्य राउंड के लिए फ्री एग्जिट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। जो कैंडिडेट्स कॉउंसलिंग संबंधित जानकारी चाहते हैं वे COMMETEE की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।.
आयुष NEET UG 2024 इन मेडिकल कोर्स की कर सकते हैं पढ़ाई