Ayush NEET UG Counselling 2024: आयुष नीट यूजी द्वितीय राउंड की काउंसलिंग हुई शुरू, आज 18 सितम्बर से करें रजिस्ट्रेशन

AYUSH NEET UG COUNSELLING 2024: आयुष नीट UG के लिए सेकंड राउंड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो अभ्यर्थी दाखिला लेना चाहते हैं वे अधिक जानकारी AACCC वेबसाइट लिंक से ले सकते हैं;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-18 16:20 IST

AYUSH NEET UG COUNSELLING 2024: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति AACCC द्वारा आयुष NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज, 18 सितंबर से शुरू कर दी है। जो कैंडिडेट्स आयुष काउंसलिंग के इस चरण में शामिल होना चाहते हैं वे कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर आयुष UG राउंड 2 फॉर्म भर सकते हैं। 23 सितंबर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का अंतिम दिन है बंद कर दी जाएगी।

सरकारी हुए गैर सरकारी संस्थान में इतने प्रतिशत सीटों पर होगा प्रवेश

आयुष परीक्षा आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है इस परीक्षा में सफल होने के बाद सरकारी संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों और निजी कॉलेजों में और अखिल भारतीय कोटा के लिए 15% सीटों के साथ-साथ डीम्ड विश्वविद्यालयों में 100% सीटों के लिए AACCC द्वारा आयुष काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाती है। शेष बची हुई 85% राज्य कोटा सीटों का प्रबंधन संबंधित राज्य परामर्श प्राधिकरणों द्वारा किया जाता है।

आयुष NEET UG की इतनी सीटों पर होंगे प्रवेश

NEET आयुष काउंसलिंग में अभ्यर्थी का इंट्रेस्ट बड़ी संख्या में देखने को मिलता है I स्टूडेंट्स आयुष प्रवेश के जरिए BAMS, BUMS, BHMS, BSMS और BNYS प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे I इन कोर्सेज में दाखिले के लिए 914 कॉलेजों में कुल 52,720 सीटें उपलब्ध होंगीI

आयुष NEET UG के लिए पंजीकरण तिथियां

आयुष NEET UG 2024 की महत्तपूर्ण तिथियों पर विभिन्न काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे I ये काउंसलिंग प्रोग्राम इस प्रकार हैं

दूसरे राउंड की च्वाइस फिलिंग- 19 सितंबर से 23 सितंबर

दूसरे राउंड का सीट आवंटन- 24-25 सितंबर

सीट आवंटन परिणाम- 26 सितंबर

आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट- 27 सितंबर -3 अक्तूबर

आयुष NEET UG के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

आयुष नीट काउंसलिंग में आवेदन के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स अनिवार्य तौर पर संलग्न किये जाएंगे जो आगे की प्रक्रिया के लिए बेहद आवश्यक माना गया है I

कक्षा 10 की मार्कशीट

कक्षा 12 की मार्कशीट

एनईईटी परिणाम

जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो

विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो

आयुष NEET प्रवेश पत्र

कोई एक फोटो आईडी युक्त पहचान

Tags:    

Similar News