लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) में इस बार वेब बेस्ड एंट्रेंस टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है। इससे हर केंद्र एक ही सर्वर से संचालित होगा, जो बीबीएयू में स्थापित है। यहीं से देशभर में एक ही समय पर एंट्रेंस टेस्ट होगा। समय पूरा होने के बाद वेबसाइट बंद हो जाएगी।
एजेंसी के जरिए होता था एंट्रेंस टेस्ट
-हर साल बीबीएयू का एंट्रेंस टेस्ट किसी एंजेंसी के माध्यम से कराती है।
-पिछले साल टीसीएस ने ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट कराया था, लेकिन वेब बेस्ड नहीं था।
-पिछले साल तक हर सेंटर पर एक लोकल नेटवर्क बनाया जाता था।
-उसी पर क्वेशन पेपर अपलोड किया जाता था।
-इस बार बीबीएयू ने अपना सॉफ्टवेयर बनवा लिया है।
एग्जाम का खर्च होगा कम
-एडमिशन को-ओर्डिनेटर आरए खान ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से बीबीएयू ही पूरे एंट्रेंस का संचालन करेगा।
-इससे यूनिवर्सिटी का एग्जाम खर्च आधा हो गया है।
-इस नई व्यवस्था में एग्जाम की पारदर्शिता बढ़ जाएगी।
-इसमें परीक्षा केंद्रों का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा
-सेंट्रलाइज्ड सर्वर से एक साथ एग्जाम शुरू और एक साथ बंद होगा।
-इससे सभी कैंडिडेट्स को समान अवसर भी मिलेगा।
13 शहर में होंगे सेंटर
-यूपी में कानपुर, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, और इलाहाबाद के अलावा दिल्ली, पटना, कोलकाता समेत 13 शहर में परीक्षा केंद्र बनेंगे।
-इस बार कुल 5645 कैंडिडेट्स बीबीएयू का एंट्रेंस देंगे।
-एग्जाम 26 से 30 मई के बीच आयोजित किए जाएंगे।
-इसके लिए लखनऊ में पांच केंद्र बनाए जाएंगे।