BHU Admission 2024: द्वितीय मॉप अप राउंड का परिणाम हुआ घोषित, जानें कैसे मिलेगा प्रवेश
BHU ADMISSION 2024: BHU के द्वितीय mop up चरण का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आ गया है आगे की प्रक्रिया के लिए कुछ निर्देश पूरे करने अनिवार्य हैं;
BHU Admission 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट स्नातक के द्वितीय मॉप-अप राउंड का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिन भी कैंडिडेट्स ने BHU UG में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट bhu.ac.in के माध्यम से अपना बीएचयू यूजी मॉप-अप राउंड 2 का सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।
13 अक्टूबर तक जमा करना है शुल्क
कैंडिडेट्स के लिए बीएचयू यूजी कट-ऑफ की भी घोषणा कर दी है। जिन स्टूडेंटस mop up राउंड में सीट अलॉट की गई है, उन्हें 13 अक्टूबर रात 11.59 फीस का भुगतान करना अनिवार्य है.
शुल्क ना जमा करने पर पड़ेगा दंड
कैंडिडेटस तय समय के अनुसार प्रवेश शुल्क का भुगतान नहींकरते हैं , तो रिजर्व सीट कप कैंसिल माना जाएगा। नियम के अनुसार अगर किसी अभ्यर्थी को किसी कार्यक्रम में प्रवेश दिया गया है, लेकिन वह वापस लेने का निर्णय लेता है, तो वे "वापस लें" विकल्प के माध्यम से अपना दाखिला रद्द कर सकता है,
कब होगा ट्राई ब्रेकिंग नियम का उपयोग
यूनिवर्सिटी के निर्देश के अनुसार यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों के पास किसी कार्यक्रम के लिए समान सीयूईटी यूजी स्कोर है और उन्होंने समान संकाय और कॉलेज संयोजन प्रदान किया है, तो टाई- ब्रेकिंग नियम के अनुसार प्रवेश मिलेगा का पालन करेगा।
इस नियम के तहत उन अभ्यर्थियों को पहले एडमिशन हेतु वरीयता मिलेगी जिनके अंक अधिक होंगे.
बीएससी और बीएससी (ऑनर्स) के लिए फिलहाल अभी सिर्फ विज्ञान विषयों के कुल प्राप्तअंकों को ही समर्थन मिलेगा और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अभ्यर्थियों के अंक समान हों तो जो भी कैंडिडेट की उम्र अधिक होगी उसे सीनियर स्तर के तौर पर प्रवेश हेतु प्राथमिकता मिलेगीl