BHU में लाठीचार्ज की बरसी पर फिर छात्राओं से बदसलूकी, ABVP कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप
वाराणसी: एक साल पहले छेड़खानी को लेकर धरने पर बैठने वाली बीएचयूए की छात्राएं एक बार फिर से गुस्से में हैं। 23 सिंतबर को लाठीचार्ज की बरसी पर आयोजित संवाद कार्यक्रम को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। आरोप है कि संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं छात्र-छात्राओं के एक गुट के साथ एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्रों ने मारपीट की। घटना के बाद आक्रोशित छात्राएं महिला महा विद्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवान हांफते नजर आए।
छात्राओं के साथ मारपीट का आरोप
दरअसल लाठीचार्ज की बरसी पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के साथ ही संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसकी भनक लगते ही एबीवीपी से जुड़े छात्र इसका विरोध करने पहुंच गए। मुख्य कार्यक्रम महिला महाविद्यालय चौराहे पर होना था। बताया जा रहा है कि जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ विरोधी गुट के छात्र नारेबाजी करने लगे। इस दौरान दोनों पक्ष उग्र हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर रही छात्राओं के साथ मारपीट की। हंगामा बढ़ता देख चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह मौके पर पहुंची लेकिन मामला थमा नहीं। बदसलूकी से खफा छात्राएं एमएमवी गेट पर धरने पर बैठ गई। हालांकि घंटों की मानमनौव्वल के बाद छात्राएं हॉस्टल के अंदर जाने को राजी हुईं।
फिर फेल हुआ खुफिया तंत्र
लाठीचार्ज की बरसी पर छात्राओं ने संवाद कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया था। वहीं एबीवीपी ने भी कार्यक्रम के विरोध का ऐलान कर दिया था। बावजूद इसके खुफिया तंत्र को इसकी भनक नहीं लगी। ना तो एमएमवी गेट पर पर्याप्त फोर्स तैनात की गई और ना ही कोई तैयारी की गई। नतीजा एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला।