PM Modi Vidyalaxmi: पीएम मोदी विद्यालक्ष्मी योजना की हुई घोषणा, 7.5 लाख तक मिलेगी सहायता राशि

PM Modi Vidyalaxmi : पीएम मोदी विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी मिल गयी हैं अभ्यर्थी को इस प्रस्ताव के माध्यम से 7 लाख से ऊपर सहायता राशि प्रदान की गयी है;

Update:2024-11-07 12:29 IST

PM Vidyalaxmi Scheme: केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मेधावी स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा देने के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना का प्रस्ताव है। इस प्रोजेक्ट के तहत दाखिला लेने वाला स्टूडेंट को कोर्स से संबंधित आवेदन शुल्क और अन्य खर्चों की पूरी राशि बैंकों और वित्तीय संस्थानों से प्राप्त होगी इसके अंतर्गत कैंडिडेट्स विभिन्न स्तर पर सहयोग राशि प्राप्त कर सकेंगे.।

PM मोदी के विचार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया x पर निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अंतर्गत उनका कहना है "शिक्षा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए ये एक सकारात्मक लक्ष्य है इसके माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना का प्रस्ताव रखा गया है। ये युवा शक्ति और हमारे राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए सकारात्मक भविष्य की तरफ एक सार्थक प्रयास है

कमजोर वर्ग को दिया जाएगा 7.5 लाख रुपये का ऋण

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को स्वीकृति मिलने के बाद UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार का कहना हैं "मैं इसे मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस योजना के अंतर्गत , सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के स्टूडेंट्स को 7.5 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया जाएगा । कैंडिडेट्स इस योजना हेतु पंजीकरण कर सकते हैं, कैंडिडेट्स को इसके लिए किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं है। इस योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।"

ये स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन 

जो भी स्टूडेंट्स केंद्रीय वित्त पोषित या 101 से 200 NIRF रैंकिंग धारक राज्य पोषित या 100 रैंक के अंतर्गत आने वाले किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षा ले रहे हैं वे इस ऋण के लिए आवेदन करने के योग्य अभ्यर्थी हैं।

Tags:    

Similar News