UGC NET 2024: UGC NET दिसंबर की जल्द जारी होगी तारीख़, देखते रहें अपडेट
UGC NET 2024 : UGC net परीक्षा की जल्द ही अनुमानित तिथि जारी हो सकती है अभ्यर्थी अधिकृत website से पंजीकरण कर सकते हैं;
UGC NET 2024: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है। नोटिफिकेशन के साथ ही NTA द्वारा आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है ।
पंजीकरण शुरू होते ही कैंडिडेट्स ugc. nta. ac. in से अप्लाई कर सकते हैं जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे योग्यता जरूरी नियम एवं निर्देश आवेदन शुल्क अन्य महत्वपूर्ण डिटेल भी आवेदन पत्र जारी होने के साथ ही चेक कर सकते हैं
मास्टर डिग्री धारक करें आवेदन
यूजीसी नेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी का मास्टर डिग्री होनी जरूरी है. कैंडिडेट्स को परास्नातक के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्य्यनरत होना अनिवार्य तौर पर जरूरी है । जो भी कैंडिडेट्स 4 वर्षीय बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके हैं या अंतिम वर्ष के स्टूडेंट हैं वे इसमें आवेदन के लिए योग्य अभ्यर्थी हैं।
31 वर्ष उम्र सीमा
जेआरएफ (JRF) के लिए यदि पंजीकरण करना चाहते हैं तो अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 31 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जो भी अभ्यर्थी रिजर्व वर्ग से जुड़े हुए हैं उन्हें अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार रियायत दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
UGC NET दिसंबर 2024 सत्र में आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है ।
सर्वप्रथम candidates ugcnet.nta.nic.in पर जाएं ।
वेबसाइट पर लेटेस्ट न्यूज में रजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक पर विजिट करना अनिवार्य है ।
रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं एवं मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें .
इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड कर लें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।