UP News : PCS प्री और RO-ARO परीक्षा की तारीख घोषित, जानिए कब होगा एक्जाम?

PCS प्री और RO-ARO Exam 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार ने आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-05 20:33 IST

PCS प्री और RO-ARO Exam 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार ने आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। यूपी लोक सेवा आयोग ने आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन शिफ्टों में और पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्टों में कराने का निर्णय लिया है। 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में दो सत्रों में होगी। परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा। वहीं आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी।

22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा पहली और दूसरी शिफ्ट 22 दिसंबर को होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं तीसरी शिफ्ट 23 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, यदि एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है। इसी कारण इस परीक्षा को तीन शिफ्टों में बांटा गया है।

पेपर लीक के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी

बता दें कि आरओ-एआरओ की परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। इसके बाद योगी सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया था। इसके साथ इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। वहीं, सरकार ने छह माह के अंदर दोबारा से परीक्षा कराने का निर्देया दिया था।  

Tags:    

Similar News