BHU Admission: BHU द्वारा शुरू किए गए 22 प्रकार के शार्ट टर्म कोर्स, स्वयं पोर्टल पर होंगे संचालित

BHU ADMISSION 2024: BHU द्वारा स्वयं पोर्टल पर 22 तरह के नये कोर्स शुरू किए गए हैं इन कोर्स की अवधि 4 से 12 सप्ताह है

Update:2024-12-18 14:16 IST

BHU Admission 2024: बीएचयू द्वारा "स्वयं पोर्टल" पर 22 शॉर्ट टर्म कोर्स प्रारम्भ किए गए हैं. जनवरी 2025 सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं. जो कैंडिडेट इंट्रेस्टेड हैं वे 27 जनवरी 2025 तक निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु यूनिवर्सिटी की अधिकृत वेबसाइट पर क्यूआर कोड दिया गया है, जिसे स्कैन कर आवेदन पत्र भर सकते हैं.कक्षाएं 20 जनवरी 2025 से ऑनलाइन प्रारंभ होंगी। यह पहल शिक्षा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सहज हुए सरल बनाने की दिशा का सराहनीय प्रयास है।

ट्रेंडिंग कोर्स भी हैं शामिल

इन 22 कोर्स के अंतर्गत कुछ पॉपुलर और ट्रेंडिंग कोर्स भी संचालित हैं.मशीन लर्निंग, फाइनेंशियल मार्केटिंग, इनकम टैक्स, प्राचीन भारतीय वास्तुकला, वायु प्रदूषण जैसे ट्रेंडिंग विषयों के साथ-साथ पारंपरिक कोर्स भी उपलब्ध हैं।

कोर्स की अवधि

 12 सप्ताह के कोर्स: एआईएचसी और आर्कियोलॉजी, कॉमर्स, मैनेजमेंट, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस, एनवायरमेंटल साइंस जैसे विषय इन्क्लूड़े हैं ।

 8 सप्ताह के कोर्स: कृषि-सामाजिक विज्ञान, मंच कला, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, आदि विषय शामिल हैं

4 सप्ताह के कोर्स: जेंडर स्टडीज, विधि, एजुकेशन, भौतिक विज्ञान, जैसे मुख्य विषय शामिल हैं ।

इन सभी कोर्स से संबंधित परीक्षाएं 25 अप्रैल से आयोजित होंगी, सभी कक्षाएं व प्रमाणपत्र ऑनलाइन उपलब्ध होंगे । कोर्स की समय अवधि 4 से 12 सप्ताह तक है। 

Tags:    

Similar News