बिहार 10वीं बोर्ड RESULT 2017: अगले हफ्ते तक आ सकते हैं नतीजे, ऐसे करें चेक
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अगले हफ्ते जारी कर सकता है। बोर्ड अधिकारियों ने अब तक रिजल्ट की तिथि और समय के बारे में खुलासा नहीं किया है। वैसे, शुक्रवार (16 जून) को इन नतीजों की घोषणा होनी थी। बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा जानने के लिए इसकी आॅफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।;
पटना : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अगले हफ्ते जारी कर सकता है। बोर्ड अधिकारियों ने अब तक रिजल्ट की तिथि और समय के बारे में खुलासा नहीं किया है। वैसे, शुक्रवार (16 जून) को इन नतीजों की घोषणा होनी थी। बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा जानने के लिए इसकी आॅफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
12वीं के नतीजे को लेकर विवाद
-दसवीं के एग्जाम राज्य में 1 से 8 मार्च 2017 के बीच आयोजित हुए थे।
-छात्रों ने 6 विषयों के लिए आवेदन किया था। इनमें गणित, विज्ञान और सोशल साइंस भी शामिल हैं।
-हाल ही में बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हुए थे, जिनको लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
पिछले साल भी उठे सवाल
-बता दें कि, इस साल 12वीं के नतीजों में आर्ट्स स्ट्रीम से जिस गणेश कुमार ने टॉप किया था उसका फर्जीवाड़ा उजागर हो गया था।
-उसे संगीत विषय से संबंधित कोई जानकारी नहीं थी। यह लगातार दूसरा ऐसा साल था।
-जबकि बिहार के टॉपर की स्क्रूटनी की गई। इससे पहले पिछले साल रूबी राय के टॉपर होने पर भी सवाल उठे थे।