Bihar 10th Result 2017: 15 जून को जारी हो सकता है परिणाम

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं का परिणाम 15 जून तक घोषित हो सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने 30 मई को 12वीं की परीक्षाओं के तीनों फैकल्टी के रिजल्ट जारी किए थे।

Update: 2017-06-03 12:37 GMT

नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं का परिणाम 15 जून तक घोषित हो सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 30 मई को जारी हुआ था, जिसके परिणाम में भारी गिरावट आई है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थी, जो 8 मार्च तक चलीं। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करती है।

कॉमर्स में 73.76% छात्र सफल

-इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हो पाए हैं।

-आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है।

-इसके अलावा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.biharboard.ac.in/ पर जाकर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

-बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड राज्य में मैट्रिक (10वीं) का आयोजन करता है।

-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हर साल फरवरी-मार्च के महीने में 10वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

1952 में स्थापना

-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है।

-इसकी स्थापना 1952 में हुई थी।

-इसके तहत 9 क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोशी, तिरहुत, दरभंगा, पटना, मगध और सारन) आते हैं।

-10वीं बोर्ड के रिजल्ट भी इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार ही जारी किए जाते हैं।

Tags:    

Similar News