Bihar Board 10th Result: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

बोर्ड पहले रिजल्ट के तारीख की घोषणा BSEB के Twitter account के माध्यम से करेगा। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।

Update: 2021-03-31 09:18 GMT

पटना : बिहार बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं अब जिन छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है वे रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।  खबर के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे होली से पहले घोषित होने वाले थे। बीएसईबी बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं परीक्षा 2021 के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे । 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे पांच अप्रैल 2021 तक जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा परिणाम बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट


अब उम्मीद है 10वीं के नतीजे अप्रैल के पहले सप्ताह में दोपहर 3 या 4 बजे जारी किए जा सकते हैं। जो छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखें।

ऐसे करें सर्च 

बता दें, बोर्ड पहले नतीजे जारी होने की तारीख की घोषणा BSEB के Twitter account के माध्यम से करेगा। सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन सर्च करें। Bihar Board 10th Result 2021 लिंक पर क्लिक करें। चेक करें और डाउनलोड करें BSEB Matric रिजल्ट ,BSEB Matric Result का प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सभांल कर रखें।

इतने छात्र-छात्राएं हुए शामिल

इस बार बिहार बोर्ड में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 8 लाख 46 हजार 663 छात्र और 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं शामिल रहीं। 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था।12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम जारी करते समय बीएसईबी अध्यक्ष ने कहा था कि बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।


धारा 144 लागू 

इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के कुल 1525 केंद्रों पर संपन्न हुई थी। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक के दायरे में धारा 144 लागू की गई थी। 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की भी तैनाती की गई थी। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर जाने की अनुमति थी। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया था।

Tags:    

Similar News