मणिपुर HSLC Results 2017: आज 10वीं के परिणाम होंगे जारी, ऐसे करें चेक

बोर्ड ऑफ सिनियर सेकेंड्री एजुकेशन, मणिपुर (BSEM) 10वीं परीक्षा के परिणाम बुधवार (31 मई) को जारी करेगा। मणिपुर बोर्ड ने इस साल 17 मार्च से 4 अप्रैल तक 10वीं की परीक्षाएं का आयोजित करवाई थी। बोर्ड 10वीं के नतीजे अपनी ऑफ‍िशल वेबसाइट पर जारी करेगा। छात्र नतीजे देखने के लिए bsem.nic.in या manresults.nic.in पर जा सकते है।

Update: 2017-05-31 09:05 GMT

नई दिल्ली : बोर्ड ऑफ सिनियर सेकेंड्री एजुकेशन, मणिपुर (BSEM) 10वीं परीक्षा के परिणाम बुधवार (31 मई) को जारी करेगा। मणिपुर बोर्ड ने इस साल 17 मार्च से 4 अप्रैल तक 10वीं की परीक्षाएं का आयोजित करवाई थी। बोर्ड 10वीं के नतीजे अपनी ऑफ‍िशल वेबसाइट पर जारी करेगा। छात्र नतीजे देखने के लिए bsem.nic.in या manresults.nic.in पर जा सकते है।

बीते साल बार्ड ने 10वीं की परिक्षाएं 1 मार्च से लेकर 19 मार्च के बीच आयोजित की थी। जिसमें करीब 35 हजार छात्र शामिल हुए थे। इसके नतीजे 24 मई को जारी किए गए थे। बीते साल कुल 65.37 फीसदी बच्चे परीक्षा पास हुए थे।

ये भी पढ़ें... असम बोर्ड 10वीं RESULT 2017: परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

ऐसे देखें परिणाम

-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशल साइट पर जाएं।

-इसके बाद HSLC Results 2017 पर क्ल‍िक करें।

-फिर HSLC Results 2017 क्ल‍िक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।

-इस पेज पर अपने डिटेल्स भरें।

-अब सबमिट का बटन दबाएं और नतीजे आपके स्क्रिन पर होगा।

-फिर डाउनलोड कर हार्ड कॉपी भी निकाल लें।

Tags:    

Similar News