सेना में अगर होना चाहते हैं भर्ती, तो जल्द करें यहां तुरंत अप्लाई

अगर आप कर रहन हैं सेना में भर्ती होने की तैयारी, तो हम आपके लिए लाएं हैं एक बढ़िया खबर। जिसकी मदद से आपको सेना में भर्ती मिलने में आसानी होगी।

Update: 2019-11-09 07:43 GMT
jobs

BSF-CISF Recruitment 2019:

अगर आप कर रहन हैं सेना में भर्ती होने की तैयारी, तो हम आपके लिए लाएं हैं एक बढ़िया खबर। जिसकी मदद से आपको सेना में भर्ती मिलने में आसानी होगी। जी हां आपके लिए बॉर्डर ऑफ सिक्योरिटी फोर्स (Border of Security Force- BSF) और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force- CISF) ने कोंस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।

1365 पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर महिला और पुरुष प्रत्याशी दोनों आवेदन कर सकते हैं। जो प्रत्याशी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वो इसकी वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रत्याशी वेबसाइट पर जाकर एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें और अगर मांगी गई सभी योग्यताएं आपके पास हैं तो जल्दी से फॉर्म भर दें क्योंकि उनके पास नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है।

ये भी देखें:अयोध्या केस: सत्तर सालों के विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने 40 दिनों में ऐसे सुलझाया

हम आपको यह बताना चाहतें हैं, कि यह भर्ती जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनों प्रदेशों के लिए की जा रही है।

जिन प्रत्याशियों के पास ये सभी योग्यताएं हैं वो फिजीकल स्टैंडर्ड टेस्ट (Physical Standard Test- PST) और फिजीकल एंड्योरेंस टेस्ट (Physical Endurance Test- PET) में शामिल हो सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए प्रत्याशी का 10वीं पास होना जरूरी है। प्रत्याशी की आयु 18 साल 23 साल के बीच होनी चाहिए।

Vacancy Details

कुल - 1356 पद

बीएसएफ (जम्मू कश्मीर और लद्दाख)-

पुरुष: 494 पद

महिला: 87 पद

ये भी देखें:इस शख्स की वजह से पाकिस्तान में है सिखों पवित्र करतारपुर गुरुद्वारा, जानिए खासियत

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बॉर्डर पर स्थित जिलों के लिए-

पुरुष: 124 पद

महिला: 22 पद

CISF

पुरुष: 566 पद

महिला: 63 पद

ये भी देखें:रामजन्मभूमि फैसला: एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे के हाथ अयोध्या की कमान

Educational Qualification

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है।

Height

पुरुष- 165 सेमी।

महिला- 155 सेमी।

Tags:    

Similar News