UPSSSC में जूनियर अस्सिटेंट के 5288 और स्टोर कीपर के 18 पदों पर वैकेंसी
कुल पद संख्या– 5306 (सामान्य- 3258, ओबीसी- 937, एसएससी- 976, एसटी- 135)
इनमें विभिन्न कैंडिडेट्स के लिए 915, एक्स- आर्मीमैन के लिए 172, पीएच के लिए 80 और फ्रीडम फाइटर कैटेगरी के लिए 48 पद रिजर्वड है।
एज लिमिट- 1 जुलाई 2016 को 18 से 40 साल
क्वालिफिकेशन- इंटरमीडिएट या समकक्ष एग्जाम पास, टाइपिंग स्पीड- 25WPM और इंग्लिश- 30WPM, कंम्पयूटर ऑपरेटिंग में CCC सर्टिफिकेट (DOEACC) (सेक्रेटरी, यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन, लखनऊ के 2 पद छोड़कर)
सिलेक्शन प्रॉसेस- रिटन एग्जामिनेशन + टाइपिंग टेस्ट + इंटरव्यू
अप्लीकेशन फीस- सामान्य/ओबीसी के लिए185 रुपए, एससी/एसटी के लिए 95 रुपए, पीएच कैंडिडेंट्स के लिए केवल 25 रुपए (अप्लिकेशन फीस कुछ नहीं, प्रॉसेसिंग फीस 25 रुपए)
फीस प्रॉसेसिंग- निर्धारित अप्लीकेशन फीस+प्रॉसेस फीस का पेमेंट ऑनलाइन मोड से बैंक ई-कलेक्ट के जरिए किया जा सकेगा। इसके अलावा किसी अन्य मोड से फीस सबमिट नहीं होगी।
ऐसे करें अप्लाई- इन वैकेंसीज पर ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉगिन करें। ऑनलाइन फार्म डिपोजिट कर फॉर्म सबमिट करें।
फोन नंबर- 0522-2720814
फैक्स नंबर- 0522-2720814
ईमेल – online.upsssc@nic.in
पोस्ट : जूनियर असिसटेंट संख्या - 5288
कमिशनर एंड डायरेक्टर, हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स , यूपी, कानपुर – 4
डॉयरेक्टर इंफर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट, यूपी, लखनऊ – 9
कंट्रोलर, विधिक मैप विज्ञान, लखनऊ - 5
सेक्रेटरी, बोल्ड ऑफ हाईस्कूल एंड इंटरमीडिएट इलाहाबाद - 224
इकॉनमिक्स एंड स्टेटस्टिक डायरेक्टर, लखनऊ - 64
डॉयरेक्टर यूपी स्टेट एम्पलॉइज सामूहिक इंश्योरेंस डायरेक्ट्रेट - 10
डायरेक्टर, पेंशन डायरेक्ट्रेट, लखनऊ – 12
डायरेक्टर एजिकेशन (एचई) इलाहाबाद – 26
डायरेक्टर, विमन्स वेलफेयर डिपार्टमेंट, लखनऊ – 5
डायरेक्टर, विमन्स वेलफेयर डिपार्टमेंट, लखनऊ (डिस्ट्रिक लेवल) – 49
सेक्रेटरी, यूपी कोऑरपेटिव इंस्टिट्यूशनल सर्विस बोर्ड, लखनऊ – 6
डायरेक्टर एजुकेशन (बेसिक) - 918
कमिश्नर ऑफ फूड एंड लॉजिस्टिक्स डिपार्टमेंड, यूपी लखनऊ – 255
कमिश्नर ऑफ फूड एंड लॉजिस्टिक्स डिपार्टमेंड, यूपी लखनऊ – 558
डायरेक्टर, ट्राइबल डिवेलपमेंट, लखनऊ – 10
चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर, इलेक्शंस डिपार्टमेंट, लखनऊ – 104
डायरेक्टर, फैक्ट्री, कानपुर – 26
चीफ इंजीनियर, इरीगेशन एंड वाटर रिसोर्से डिवलेपमेंट, यूपी, लखनऊ (हेडक्वार्टर्स एंड रीजनल चीफ इंजीनियर ऑफिस) – 63
डायरेक्टर एजुकेशन (एचई) इलाहाबाद – 126
कमिश्नर इंटरटेनमेंट, यूपी, लखनऊ – 14
सेकेट्ररी बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, लखनऊ – 7
रजिस्ट्रार, कमर्शल, ट्रिब्यूनल, लखनऊ – 61
कमिश्नर सेक्रेटरी रेवेन्यू बोर्ड, एएनयू – 12, लखनऊ - 13
कमिश्नर सेक्रेटरी रेवेन्यू बोर्ड, एएनयू – 12
लखनऊ (डिस्ट्रिक कलेक्टर ऑफिस) – 545
कमिशनर, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, लखनऊ – 78
रजिस्ट्रार, फर्म सोसाइटीज एंड चिट्स, लखनऊ – 10
डायरेक्टर, ट्रेनिंग एंड एम्पलॉयमेंट, यूपी – 64
चीफ इंजीनियर, इरीगेशन एंड वाटर रिसेर्सेज डिपार्टमेंट, यूपी,लखनऊ – 297
डायरेक्टर, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी डायरेक्ट्रेट, लखनऊ - 21