नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। पश्चिमी रेलवे ने अप्रेंटिस के 5718 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें— प्रयागराज LIVE: मंत्रोच्चार के साथ PM मोदी ने कुम्भ के लिए की पूजा
शैक्षिक योग्यता- मैट्रिक/10वीं या 10+2 किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ये भी पढ़ें— राजधानी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 17 दिसंबर से
आयु सीमा- अप्रेंटिस के लिए हो रही इस भर्ती के लिए आवेदन की उम्र कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें— न्यूजट्रैक की खबर पर लगी मुहर, भूपेश बघेल ही बने छत्तीसगढ़ के सीएम
चयन प्रक्रिया- सफल उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों और आईटीआई के अंकों के आधार पर किया जाएगा। वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाकर आवेदन से संबंधी अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इस लिंक https://www.rrc-wr.com/PDF Files/ActAppr_18_19.pdf पर जाकर सीधे विज्ञापन देख सकते हैं।