CBSE 10वीं RESULT 2017: रिजल्ट को लेकर कुछ इस तरह उत्सुक दिखे मेरठ के छात्र

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट शनिवार (3 जून)को जारी किया गया। रिजल्ट आते ही छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान रिजल्ट को लेकर उत्सुक दिखे। छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह खुशी मारे हवा में उछल पड़े।

Update:2017-06-03 20:01 IST

मेरठ : सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट शनिवार (3 जून)को जारी किया गया। रिजल्ट आते ही छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान रिजल्ट को लेकर उत्सुक दिखे। छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह खुशी मारे हवा में उछल पड़े।

ऐसे किया एंजॉय

-सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आते ही स्कूलों में सुबह से तैयारी की गई थी।

-शहर भर के स्कूलों ने छात्रों के रिजल्ट बोर्ड पर चस्पा कर दिए थे।

-छात्रों में खुशी का माहौल था। वह एक दूसरे को बधाई देने के लिए जुट गए।

-छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खूब एन्जॉय किया।

-वह खुशी के मारे आसमान में उछल पड़े।

नहीं रहा खुशी का ठिकाना

-जिन छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया है उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

-उन्होने अपनी खुशी को एक-दूसरे के साथ पार्टी देकर सेलीब्रेट किया।

-दीवान पब्लिक स्कूल ने अपने 132 स्टूडेंट्स मेंं 10 सीजीपीए अंक प्राप्त करने का दावा किया है।

-तक्षशिला पब्लिक स्कूल, दयावती मोदी अकादमी, एमपीजीएस, वेद इंटरनेशनल पब्लिक आदि में बच्चों ने स्कूल का मान बढ़ाया है।

-डॉ. ओमपाल सिंह, प्रबंधिका कुसुमरानी और प्रधानाचार्या अनुरंजनी अग्रवाल ने विद्यालय के शानदार परीक्षाफल पर हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त बच्चों एवं स्टॉफ मेंबर्स और परिजनों को हार्दिक बधाई दी है।

-उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने के बाद सभी बच्चों ने आपस में खुशियां मनाई।

आगे की फोटोज में देखें ऐसे किया एंजॉय...

 

Tags:    

Similar News