CBSE 2017: इस तिथि को जारी हो सकते हैं 10वीं और 12वीं के परिणाम

एग्‍जाम सीजन के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्‍ट का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म हो जाएगा। बता दें कि बोर्ड 12वीं एग्जाम के नतीजे 27 मई को जारी होगा। वहीं इसके 2 दिन बाद 10वीं क्‍लास का परिणाम जारी हो सकते है।;

Update:2017-05-20 20:04 IST

नई दिल्‍ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्‍ट का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म हो जाएगा। बता दें कि बोर्ड 12वीं एग्जाम के नतीजे 27 मई को जारी होगा। वहीं इसके 2 दिन बाद 10वीं क्‍लास का परिणाम जारी हो सकते है।

इस साल नहीं मिलेगा ग्रेस अंक

-सीबीएसई ने एक महत्वपूर्ण फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की।

-इसके तहत स्टूडेंट्स को कठिन सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं।

-मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत एकसट्रा मार्क्स दिए जाते थे।

-हालांकि, अगर कोई स्टूडेंट कुछ अंक से एग्जाम पास करने से रह जाता है, तो ऐसे में ग्रेस मार्क्स देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा।

मार्च में हुआ था 10वीं और 12वीं की परीक्षा

-इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं यूपी समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के कारण देरी से शुरू हुई थीं।

-10वीं क्‍लास की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से शुरू होकर 10 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं।

-वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच चली थीं।

पिछले साल से अधिक थी 10वीं और 12वीं के छात्रों की संख्या

-इस साल सीबीएसई की 10वीं क्‍लास की बोर्ड परीक्षा में 8,86,506 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था, जो पिछले साल की तुलना में 15.73 प्रतिशत अधिक थी.।

-वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में 10,98,981 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्‍यादा थी।

-देश भर में 16,363 केंद्रों पर कक्षा 10 और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 10,678 केंद्रों पर किया गया था।

Tags:    

Similar News